img-fluid

इंदौर से वैष्णोदेवी यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को झटका

September 02, 2025

  • मालवा एक्सप्रेस 2 से 19 सितंबर तक सिर्फ अंबाला तक ही जाएगी, उधमपुर एक्सप्रेस भी रद्द

इन्दौर। मां वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए कटरा जाने वाले यात्रियों को इस बार बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 25 अगस्त को कटरा-अर्धकुंवारी मार्ग पर हुए भूस्खलन के बाद से यात्रा पूरी तरह बंद है। भूस्खलन का असर रेलवे संचालन पर भी पड़ा है। उत्तर रेलवे ने एहतियात के तौर पर कटरा की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है। इसमें मालवा एक्सप्रेस भी शामिल है।

वैष्णोदेवी में भारी बारिश से पहाड़ से गिरे मलबे ने 250 से ज्यादा सीढिय़ां बहा दी थीं और हादसे में कई श्रद्धालुओं की मौत भी हुई थी। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से यात्रा अनिश्चितकाल के लिए रोक रखी है, जिसे देखते हुए रेलवे ने भी इस मार्ग की कई ट्रेनों को पूरी तरह और कुछ को बीच मार्ग तक रद्द कर दिया है।


मालवा एक्सप्रेस कटरा के बजाए अंबाला तक ही जाएगी
ठ्ठ वैष्णोदेवी यात्रा स्थगित होने के कारण भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने कटरा तक जाने वाली कई ट्रेनों को बीच में ही निरस्त कर दिया है। इसी क्रम में डॉ. अंबेडकर नगर (महू) से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस (12919/12920) सिर्फ अंबाला तक ही चलेगी।

2 से 19 सितम्बर तक डॉ. अंबेडकर नगर से चलने वाली ट्रेन अंबाला पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। अंबाला से कटरा के बीच निरस्त रहेगी। इसी तरह 3 से 20 सितम्बर तक कटरा से आने वाली मालवा एक्सप्रेस भी अंबाला से ही चलेगी और कटरा से अंबाला के बीच निरस्त रहेगी।

उधमपुर एक्स. भी रद्द
इंदौर से जम्मू-कश्मीर की ओर जाने वाली एक और महत्वपूर्ण ट्रेन शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर एक्सप्रेस (22941/ 22942) भी रद्द कर दी गई है।
8, 15, 22 और 29 सितम्बर को इंदौर से उधमपुर जाने वाली ट्रेन नहीं चलेगी।
3, 10, 17 और 24 सितम्बर को उधमपुर से इंदौर लौटने वाली सेवा भी निरस्त रहेगी।

इंदौर से जुड़ी दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच
यात्रियों की बढ़ती संख्या और सुविधा को देखते हुए रेलवे ने रतलाम मंडल की 9 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोडऩे की घोषणा की है। इसमें इंदौर से जुड़ी दो ट्रेनें भी शामिल हैं। इससे ज्यादा यात्री आसानी से यात्रा कर सकेंगे और रिजर्वेशन में भी आसानी होगी।

इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस (14801/14802) में 3 अक्टूबर तक 2 स्लीपर और 3 सामान्य कोच जोड़े जाएंगे। इंदौर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (12465/12466) में 2 अक्टूबर तक 2 स्लीपर और 3 सामान्य कोच लगाए जाएंगे।

यात्रियों की परेशानी बढ़ी
त्योहारों के सीजन में हजारों यात्री इंदौर और मालवा अंचल से माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए कटरा जाते हैं, लेकिन यात्रा बंद होने और ट्रेनों के निरस्त होने से उनकी योजनाएं प्रभावित हो गई हैं। यात्रियों का कहना है कि टिकट बुक होने के बावजूद अब उन्हें अंबाला तक ही ट्रेन मिलेगी और वहां से आगे का सफर खुद करना होगा, जो खर्च और समय दोनों बढ़ा रहा है, वहीं आगे जाने के बाद भी यात्रा शुरू होगी या नहीं, इस पर संदेह बना हुआ है।

Share:

  • होप टेक्सटाइल की जमीन प्रधानमंत्री आवास योजना और पार्किंग के लिए निगम को होगी आवंंटित

    Tue Sep 2 , 2025
    प्रशासन ने पिछले दिनों २२ एकड़ जमीन की लीज निरस्त कर हाथोहाथ लिया था कब्जा, अब जनहित में होगा उपयोग, जूनी इंदौर तहसीलदार ने शुरू की आवेदन पर आवंटन की प्रक्रिया इंदौर। होप टेक्सटाइल (Hope Textile) मिल की 22 एकड़ जमीन (land) पिछले दिनों जहां प्रशासन ने लीज निरस्त (Lease cancelled) कर जहां हाथों हाथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved