img-fluid

कोलकाता पुलिस ने सेना के ट्रक को तेज स्पीड के आरोप में रोका तो हुआ बवाल

September 02, 2025

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में सेना (Army) और पुलिस (Police) आमने-सामने आ गई। दरअसल कोलकाता पुलिस ने एक सेना के ट्रक को तेज गति (High Speed) से गाड़ी चलाने के आरोप में रोक लिया, जिसके बाद हंगामा हो गया। सेना का ट्रक फोर्ट विलियम से पासपोर्ट कार्यालय की ओर जा रहा था। ट्रक को आज सुबह लगभग 11 बजे राइटर्स बिल्डिंग के पास रोका गया। बताया जा रहा है कि सेना का ट्रक तेज गति से चलाया जा रहा था।


सेना के ड्राइवर ने कहा कि गति ज़्यादा नहीं थी। कोलकाता पुलिस ने बताया कि पुलिस कमिश्नर का काफिला जाने वाला था। कोलकाता पुलिस के पुलिस कमिश्नर की गाड़ी सेना के ट्रक के पीछे थी। सिग्नल खुला होने के कारण सेना के ट्रक ने राइट साइड में मोड़ लिया। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि वह एक खतरनाक मोड़ ले रहा था, इसलिए कोलकाता पुलिस ने उसे रोक लिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सेना का वाहन दाएं मुड़ते समय एक पुलिस अधिकारी की गाड़ी के पास आ गया। उसी समय, ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने सेना के ट्रक को रोक लिया।

Share:

  • ये गालियां मेरी मां का नहीं, हर मां का अपमान, कांग्रेस-आरजेडी पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

    Tue Sep 2 , 2025
    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस (Congress) -आरजेडी (RJD) के मंच से दी गई कथित भद्दी बयानबाजी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हाल ही में बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं. पीएम मोदी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved