
इंदौर। इंदौर के एमवाय अस्पताल (MY Hospital, Indore) में चूहों ने जिन दो नवजात शिशुओं के हाथ कुतरे थे, उनमें से एक की मंगलवार को मौत हो गई है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने चूहे के काटने के कारण मौत होने की बात से इनकार किया है। डॉक्टर के अनुसार, बच्चे की मौत का कारण सेप्टीसीमिया (इंफेक्शन) बताया जा रहा है। दूसरा बच्चे का पेट का ऑपरेशन किया गया है। वह अभी स्थिर है और वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत अभी ठीक है।
डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया के मुताबिक नवजात का वजन 1.2 किलो ही था। जबकि हीमोग्लोबिन बहुत कम था। उसे सर्जिकल संबंधी काफी तकलीफ थी। डीन ने स्पष्ट किया कि उसकी मौत का कारण चूहे का काटना नहीं है। यह वही बच्चा है, जिसके परिजन उसे छोड़कर चले गए थे।इधर, इस मामले में दो नर्सिंग ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया है। नर्सिंग सुपरिटेंडेंट को भी हटा दिया है। प्रभारी समेत कई लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
चूहों ने कुतर दिए थे दो नवजात के हाथ इंदौर के एमवाय अस्पताल के NICU (Neonatal Intensive Care Unit) में चूहों ने दो नवजातों के हाथ कुतर दिए थे। दोनों को दो-तीन पहले जन्म के तुरंत बाद NICU में शिफ्ट किया गया था। रविवार को जब नवजात को चूहे ने काटा था तो डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया था। सोमवार को दूसरी घटना के बाद स्टाफ ने सीनियरों को सूचना दी।
दरअसल, पूरे अस्पताल में ही चूहों की भरमार है। बताया जाता है कि इसमें NICU में तो एक बड़ा चूहा कई दिनों से सक्रिय है। खुद स्टाफ उसे देखकर सहम जाते हैं।
दो नर्सिंग ऑफिसर सस्पेंड, प्रभारी को कारण बताओ नोटिस
इधर, अस्पताल के NICU (Neonatal Intensive Care Unit) में चूहों के द्वारा दो नवजातों के हाथ कुतरने के मामले में दो नर्सिंग ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने कार्रवाई करते हुए NICU यूनिट की नर्सिंग ऑफिसर आकांक्षा बेंजामिन और श्वेता चौहान को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, सहायक प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर कलावती बलावी को शोकाज नोटिस दिया गया है।
इसके साथ ही, प्रवीणा सिंह प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर (PICU) और डॉ. मनोज जोशी, प्रभारी व प्राध्यापक पीडियाट्रिक्स सर्जरी विभाग को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही एमवाय अस्पताल की नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मारग्रेट जोजफ को हटाया गया है। उनके स्थान पर नर्सिंग ऑफिसर सिस्टर दयावती दयाल को नर्सिंग सुपरिटेंडेंट बनाया गया है। पीडियाट्रिक्स सर्जरी के आईसीयू इंचार्ज और असिस्टेंट इंचार्ज को शोकाज नोटिस दिया गया है।
आउटसोर्स एंजाइल कंपनी पर एक लाख रुपए का जुर्माना
इस मामले डीन ने आउटसोर्स एंजाइल कंपनी पर एक लाख रुपए का जुर्माना किया है। कंपनी को चेतावनी दी गई है कि क्यों न उनका एमओयू निरस्त किया जाएगा। मामले में एमवाय अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव को तुरंत पेस्ट कंट्रोल करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। उनसे इस मामले में लापरवाही बरतने पर पेस्ट कंट्रोल की जानकारी मांगी गई है।
डीन ने जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई डीन ने जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई है। जिसमें डॉ. एसपी बंसल, डॉ. शशि शंकर शर्मा, डॉ. अरविंद शुक्ला, डॉ. निर्भय मेहता और डॉ. बसंत निगवाल के साथ नर्सिंग ऑफिसर सिस्टर दयावती दयाल रहेंगे। जो अपनी रिपोर्ट देंगे। प्रबंधन का कहना है कि रिपोर्ट में जो भी दोषी होंगे। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीन ने कहा- जांच रिपोर्ट के बाद की कार्रवाई
डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने बताया कि दो बच्चे, जो पीडियाट्रिक सर्जिकल आईसीयू में थे। उनमें से एक के हाथ कुतरने का और एक के कंधे में काटने का मामला सामने आया था। इस विषय में एमवाई अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट से जानकारी इकट्ठी की गई। कमेटी ने जांच रिपोर्ट दी और जांच के बाद कार्रवाई की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved