
नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने कहा कि यूरोपियन यूनियन के साथ (With European Union) फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर भारत की बातचीत (India’s talks on FTA) एडवांस स्टेज में है (Are in Advanced Stage) ।
राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम के साइडलाइन में मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए गोयल ने कहा, “हम यूरोपियन यूनियन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर एडवांस स्टेज में पहुंच गए हैं। हाल ही में इसे लेकर ब्रुसेल्स में शीर्ष अधिकारियों द्वारा बैठक की गई । अगले राउंड की बातचीत के लिए ईयू के ट्रेड कमिश्नर वाल्डिस डोम्ब्रोव्स्की 12 सितंबर को आ रहे हैं।”
एक अन्य सवाल के जवाब में गोयल ने कहा कि भारत-चीन संबंध धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं और जैसे-जैसे सीमा संबंधी मुद्दे सुलझ रहे हैं, तनाव कम होना स्वाभाविक है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में बोलते हुए गोयल ने कहा, “हम द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर रहे हैं।”
भारत को प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अमेरिका के साथ बातचीत फिर से शुरू होने और अटके हुए सभी मुद्दों के सुलझाने की उम्मीद है। बीटीए के लिए छठे दौर की बातचीत 25 अगस्त को नई दिल्ली में होनी थी, लेकिन अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने यह दौरा रद्द कर दिया। पिछले महीने, गोयल ने कहा था कि अन्य देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) के लिए व्यापार वार्ता में सरकार का दृष्टिकोण राष्ट्रीय हित और भारतीय उद्योगों को प्राथमिकता देना है।
वाणिज्य मंत्री ने कहा, “मेरा हमेशा से एक स्पष्ट दृष्टिकोण रहा है। जब हम व्यापार समझौते करते हैं, तो मुझे राष्ट्रीय हितों की रक्षा करनी होती है। अब हम आमतौर पर विभिन्न देशों के साथ बातचीत प्री-अंडरस्टैंडिंग के साथ शुरू करते हैं कि आप मेरी संवेदनशीलता का सम्मान करते हैं, मैं आपकी संवेदनशीलता का सम्मान करता हूं। दुनिया के हर देश में चिंता के क्षेत्र हैं।”
इस बीच, अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि “दो महान देश इस समस्या का समाधान निकाल लेंगे”, क्योंकि ट्रंप प्रशासन को भारत के साथ व्यापार विवाद जल्द ही सुलझने की उम्मीद है। बेसेंट ने कहा: “मुझे लगता है कि अंततः भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला लोकतंत्र है। उनके मूल्य रूस की तुलना में हमारे और चीन के ज्यादा करीब हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved