img-fluid

शिवालय पार्क बनाने का फैसला रद्द, मायावती ने UP सरकार को कहा धन्यवाद

September 03, 2025

कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) के प्रसिद्ध बुद्धा पार्क (Buddha Park) में शिवालय पार्क बनाने के प्रस्ताव को बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने रद्द किए जाने की मांग की थी. इसी के बाद अब इस प्रस्ताव को वापस ले लिया गया है. प्रस्ताव को रद्द किए जाने के योगी सरकार के फैसले का बसपा सुप्रीमो मायावती ने स्वागत किया है.

मायावती ने अब सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके उत्तर प्रदेश सरकार को इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में सरकार इस तरह के विवादास्पद कदमों को रोकने के लिए सख्ती बरतेगी.


मायावती ने अपने पोस्ट में साथ ही चेतावनी दी कि इस तरह के कदम सामाजिक शांति, भाईचारा और सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकते हैं. उन्होंने पोस्ट में कहा, कानपुर के प्रसिद्ध बुद्धा पार्क में शिवालय पार्क बनाने का यह अति-विवादित प्रस्ताव रद्द किए जाने की आज मीडिया में खबर छपी है, जिसका स्वागत और यूपी सरकार को इसके लिए धन्यवाद भी है. उम्मीद है कि सरकार आगे कहीं भी ऐसा कोई विवाद खड़ा करने के षडयंत्र को गंभीरता से लेकर इसके विरुद्ध सख्ती करेगी ताकि समाज में शांति-व्यवस्था, आपसी भाईचारा और सौहार्द का वातावरण बिगड़ने ना पाए.

Share:

  • टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत... सरकार ने SWFs में आयकर छूट की डेडलाइन 6 साल के लिए बढ़ाई

    Wed Sep 3 , 2025
    नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes- CBDT) ने मंगलवार को सॉवरेन वेल्थ फंड्स (Sovereign Wealth Funds- SWFs) और पेंशन फंड्स (Pension funds) को बड़ी राहत दी है। बोर्ड ने इन फंड्स को आयकर छूट (Income Tax Exemption) का लाभ उठाने की समयसीमा 6 साल के लिए और बढ़ा दी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved