
इंदौर। अखिल भारतीय महापौर वार्षिक सभा (Annual Meeting) जो हरियाणा (Haryana) के करनाल में आयोजित की गई, उसमें महापौर (Mayor) पुष्यमित्रभार्गव (Pushyamitra Bhargava) भी मौजूद रहे और केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहरलाल खट्टर से कान्ह-सरस्वती नदी रीवर फ्रंट डवलपमेंट के लिए 671 करोड़ रुपए की केन्द्र से मंजूरी भी मांगी। वहीं केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि स्वच्छता में लगातार नम्बर वन रहा इंदौर अब कमजोर और फिसड्डी शहर को गोद लेकर स्वच्छता में अव्वल बनाए।
महापौर श्री भार्गव के मुताबिक करनाल में आयोजित इस दो दिवसीय वार्षिक आमसभा में 21 राज्यों के 70 से अधिक महापौर शामिल हो रहे हैं। उद्घाटन सत्र के बाद केन्द्रीय मंत्री श्री खट्टर इंदौर के स्वच्छता मॉडल और महापौर की सराहना करते हुए कहा कि अब इंदौर निगम अपने क्षेत्र के कमजोर शहरी निकाय को गोद लेकर उसे भी नम्बर वन बनाए। महापौर भार्गव ने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री को इंदौर आने के लिए आमंत्रित किया था और पिछले दिनों यह सफाई मित्रों के साथ भोजन का आयोज निरस्त भी हो गया था। वहीं आझ भी मुख्यमंत्री दिल्ली से इंदौर होते हुए उज्जैन जाएंगे। वहीं करनाल में आयोजित मेयर परिषद् की 53वीं वार्षिक आमसभा में महापौर के मुताबिक 234 नगर निगमों के महापौर परिषद् के सदस्य इसमें शामिल हैं और महाराष्ट्र, राजस्थान जैसे कई राज्यों में महापौरों का चुनाव अभी नहीं है। परिषद् की राष्ट्रीय अध्यक्ष बुरहानपुर की महापौर माधवी पटेल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। लिहाजा इस आमसभा में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी सम्पन्न होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved