img-fluid

दवाओं का लाइसेंस अब मिलना होगा आसान, सरकार बदल रही है नियम

September 03, 2025

नई दिल्ली: सरकार (Goverment) दवाओं और रिसर्च से जुड़े नियमों (Rules) को और आसान बनाने जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने न्यू ड्रग्स एंड क्लिनिकल ट्रायल्स रूल्स, 2019 में बदलाव का प्रस्ताव रखा है. इसका नोटिफिकेशन 28 अगस्त 2025 को गजट ऑफ इंडिया में जारी हुआ है और आम लोगों से सुझाव मांगे गए हैं.

ये मसौदा नियम 2019 के मौजूदा नियमों को और मजबूत बनाने के मकसद से जारी किया गया है. हालांकि, इस मसौदे को लोगों की प्रतिक्रिया के बाद फाइनल रूप दिया जाएगा. सरकार ने कहा है कि इस पर आपत्तियां और सुझाव अगले 30 दिनों के अंदर भेजी जा सकती हैं. इस प्रस्ताव के तहत अब नई दवा के परीक्षण के लिए अनुमति बेहद जरूरी की गई है.


यह प्रस्ताव कई मायने में अहम माना जा रहा है. इससे लाइसेंस की फाइलें लगभग 50% तक कम होंगी. नई दवाओं पर रिसर्च और ट्रायल जल्दी शुरू होंगे. साथ ही दवा मंजूरी की प्रक्रिया तेज होगी. CDSCO (सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन) अपने संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल कर पाएगा. सरकार का कहना है कि इन सुधारों से भारत दुनिया में दवाओं और क्लिनिकल रिसर्च का बड़ा केंद्र बनेगा और भारतीय फार्मा इंडस्ट्री को मजबूती मिलेगी.

इस प्रस्ताव पर दवा कंपनी, शोधकर्ता या आम नागरिक से सुझाव मांगे गए हैं. सुझाव देने के लिए उन्हें 30 दिन का समय दिया गया है. इन 30 दिनों में वो इस प्रस्ताव पर अपनी राय दे सकते हैं. इसकी खामियां और खूबियां, क्या और बदलाव किए जा सकते हैं यह बता सकते हैं. यह पहल दिखाती है कि सरकार इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों और आम लोगों की राय लेकर एक आसान और व्यवस्थित प्रक्रिया बनाना चाहती है.

Share:

  • बीजिंग दौरे से पुतिन का बढ़ा हौसला, जिनपिंग जारी रखेंगे हथियारों की सप्लाई

    Wed Sep 3 , 2025
    डेस्क: चीन (China) की राजधानी बीजिंग बुधवार को इतिहास और ताकत दोनों का गवाह बनी. यहां दूसरे विश्व युद्ध (World War) में जापान (Japan) की हार के 80 साल पूरे होने पर भव्य विक्ट्री डे परेड (Victory Day Parade) आयोजित हुई. राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने थियानमेन चौक पर परेड की सलामी ली और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved