
नई दिल्ली। देश में भारी बारिश (Heavy Rain) ने इन दिनों तबाही मचाई हुई है। कई राज्य बाढ़ (Floods) की चपेट में हैं। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार (Central Government) से बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए विशेष राहत पैकेज (Special Relief Package) घोषित करने की अपील की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से बाढ़ प्रभावित राज्यों पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए तत्काल विशेष राहत पैकेज की घोषणा करने और राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने का आग्रह किया।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में कहा, ‘मोदी जी, बाढ़ ने पंजाब में भारी तबाही मचाई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की स्थिति भी बेहद चिंताजनक है। ऐसे मुश्किल समय में आपके इस तरफ ध्यान देने और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद की बेहद जरूरत है। हजारों परिवार अपने घर, जिंदगी और अपनों को बचाने के लिए जूझ रहे हैं।’ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा, ‘मैं आग्रह करता हूं कि इन राज्यों, खासकर किसानों के लिए तत्काल एक विशेष राहत पैकेज की घोषणा की जाए और राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए।’
राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा ‘लोगों को अपने परिवारों को बचाने के लिए संघर्ष करते देखना दुखद है। मोदी जी, लोगों की सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है। इन लोगों की सुरक्षा के लिए तुरंत एक विशेष राहत पैकेज तैयार करें।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved