img-fluid

अनुपमा की रुपाली गांगुली को लेकर सुमीत बोले- हमारी पंचिंग बैग है, आज भी उसकी…

September 04, 2025

मुंबई। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अनुपमा शो (Anupama show) से कमबैक किया है। शो को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन इससे पहले वह साराभाई वर्सेस साराभाई (Sarabhai vs Sarabhai) में भी नजर आती थीं जिसमें रुपाली को काफी पसंद किया जाता था। शो को बंद हुए 20 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन रुपाली का शो में जो अंदाज था उसे आज भी पसंद किया जाता है। अब सुमीत, रुपाली के साराभाई शो के कोस्टार ने एक्ट्रेस को लेकर बात की और कहा कि वह आज भी उनकी खिंचाई करते हैं।

पिंकविला से बात करते हुए सुमीत ने बताया कि डायरेक्टर आतिष कपाड़िया को लगता था कि रुपाली, संजीवनी में कॉमेडी करती थीं जबकि उनका रोल सीरियल था। सुमीत ने बताया कि आतिश बोलते थे रुपाली से कि जिस तरह से तुम बोलती थी वो कॉमेडी था।

सुमीत ने आगे कहा, ‘आज भी हम उसकी खिंचाई करते हैं कि अनुपमा में तुम बहुत अच्छी कॉमेडी करती हो। दरअसल, रुपाली हमारा पंचिंग बैग है। हम उसे पंच करते रहते हैं। लेकिन वह अच्छी हैं। वो बेचारी हंसती है और बोलती है मैं घर छोड़कर चली जाऊंगी।’

बता दें कि सुमीत साराभाई वर्सेस साराभाई में साहिल का किरदार निभाते थे यानी रुपाली के ऑनस्क्रीन पति का।

सुमीत लास्ट वागले की दुनिया में नजर आए थे। वहीं रुपाली, अनुपमा में अपना कमाल दिखा रही हैं। शो टीआरपी की लिस्ट में भी छाया हुआ है। दरअसल, कुछ दिनों पहले जब शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी आया तो लोगों को लगा कि अनुपमा पीछे हो जाएगा, लेकिन अनुपमा फिर भी नंबर1 पर छाया रहा।

Share:

  • टैरिफ को लेकर टेंशन में ट्रंप, कोर्ट में केस हार जाते हैं तो सारे व्यापार समझौते खत्म!

    Thu Sep 4 , 2025
    वाशिंगटन। भारत (India) समेत कई मुल्कों के खिलाफ टैरिफ वॉर (Tariff war) छेड़ चुके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump.) चिंतित नजर आ रहे हैं। दरअसल, उन्हें चिंता है कि अगर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में टैरिफ को लेकर उनकी सरकार केस हार जाती है, तो अमेरिका (America) को अन्य देशों के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved