
इंदौर। शहर (Indore) पर कल से बादल (Cloud) जमकर मेहरबान हुए हैं। कल सुबह से आज सुबह के बीच शहर में 5 इंच बारिश (Rain) दर्ज की गई। इस मानसून सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है, जब 24 घंटे में इतनी बारिश शहर को मिली है। इसके साथ ही बारिश का कुल आंकड़ा 30 इंच के करीब पहुंच चुका है। बारिश का यह दौर अब भी लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल भी शहर में अच्छी बारिश की संभावना है।
मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह के बीच शहर में कुल 747.8 मिलीमीटर, यानी 4.7 इंच बारिश दर्ज की गई। खास बात यह है कि कल सुबह से शाम तक 1 इंच से भी कम बारिश हुई थी, वहीं रात से सुबह के बीच करीब 4 इंच बारिश दर्ज हुई। इसके साथ ही जून से अब तक बारिश का कुल आंकड़ा 29.4 इंच पर पहुंच चुका है। हालांकि यह अब भी सामान्य से 1 इंच कम है, लेकिन लगातार जारी बारिश को देखते हुए उम्मीद है कि जल्दी शहर सामान्य बारिश से आगे निकलेगा।
कोटे से सिर्फ 8 इंच पीछे इंदौर
मौसम विभाग के अनुसार शहर में जून से सितंबर के बीच मानसून सीजन में औसत 37.5 इंच बारिश होती है। आज सुबह तक इंदौर में 29.4 इंच बारिश हो चुकी है। इस तरह इंदौर अपने बारिश के औसत कोटे से सिर्फ 8 इंच पीछे है।
देपालपुर में 7.3 इंच बारिश
पिछले 24 घंटे में इंदौर में जहां पौने 5 इंच बारिश दर्ज की गई, वहीं देपालपुर में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। यहां पिछले 24 घंटों में 7.3 इंच बारिश हुई। वहीं गौतमपुरा में 6.3 इंच बारिश हुई। शहर के पूर्वी क्षेत्र में कम बारिश हुई। यहां स्थित कृषि महाविद्यालय पर इस बीच 3.1 इंच और मध्य में पौने 5 इंच बारिश ही रिकॉर्ड की गई।
इंदौर-उज्जैन में सर्वाधिक वर्षा
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में इंदौर में जहां 191.1 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई, वहीं उज्जैन में 100 मि.मी. वर्षा हुई। प्रदेश के गुना और रायसेन इसके बाद वर्षा के क्रम में रहे। गुना में 79.7 तो रायसेन में 71.8 मि.मी वर्षा दर्ज की गई। राजगढ़ जहां पूरी तरह सूखा रहा, वहीं बैतूल में मात्र 3.2 मि.मी. वर्षा हुई। वर्षा के इस क्रम में ग्वालियर में 50 मि.मी., भोपाल में 47.8 मि.मी. तो रतलाम में 54 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई।
अगले 24 घंटे भी भारी बारिश की संभावना
भोपाल मौसम के अनुसारमध्यप्रदेश और आसपास के इलाकों में मानसूनी टर्फ के साथ ही बंगाल की खाड़ी से नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इस कारण इंदौर सहित पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे तक इंदौर सहित आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved