img-fluid

CM के विमान की लैंडिंग में आई दिक्कत, हवा में काटता रहा चक्कर; भेजा गया दूसरे राज्य

September 05, 2025

भुवनेश्वर। ओडिशा (Odisha) के सीएम मोहन चरण माझी (CM Mohan Charan Majhi) को लेकर जा रहा एक विमान (Flight) भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में नहीं उतर सका। खराब मौसम (Bad Weather) की वजह से विमान की लैंडिंग (Landing) में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी देर तक विमान हवा में ही चक्कर काटता रहा। इस दौरान विमान करीब 21 मिनट तक हवा में रहा। वहीं मौसम ठीक नहीं होने की वजह से विमान को कोलकाता भेजना पड़ा। जानकारी के मुताबिक सीएम मांझी दिल्ली से लौटने के बाद भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर उतरने वाले थे।


दरअसल, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को ले जा रहा एक विमान शुक्रवार सुबह खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर में नहीं उतर सका। इस घटना के बाद विमान को कोलकाता भेज दिया गया। राज्य के एक मंत्री ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। बता दें कि ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी दिल्ली के दौरे से वापस लौटे। वह पांच दिनों के दिल्ली दौरे पर गए थे। सीएम माझी को सुबह लगभग 9.45 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर उतरना था। हालांकि खराब मौसम की वजह से उनका विमान भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका।

ओडिशा के शहरी विकास मंत्री के. सी. महापात्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘‘खराब मौसम के कारण विमान यहां एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका और उसे कोलकाता भेज दिया गया।’’ बता दें कि बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने कहा कि भारी बारिश के बीच सीएम माझी का विमान लगभग 21 मिनट तक एयरपोर्ट के ऊपर मंडराता रहा, जिसके बाद उसे कोलकाता की ओर मोड़ दिया गया। ओडिशा सरकार ने एक बयान में कहा कि राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, जिसमें माझी को शामिल होना है।

Share:

  • महिला सिंगल्स के फाइनलिस्ट हुए तय, सबालेंका और अनिसिमोवा के बीच खिताबी भिड़ंत

    Fri Sep 5 , 2025
    डेस्क। यूएस ओपन (US Open) 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है, जिसमें 5 सितंबर को महिला सिंगल्स (Women’s Singles) के दोनों फाइनलिस्ट (Finalists) के नाम तय हो गए हैं, जिसमें वर्ल्ड नंबर-1 बेलारूस की खिलाड़ी आर्यना सबालेंका (Aryna Sabalenka) का सामना अमेरिका का खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर-8 रैंकिंग खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा (Amanda […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved