img-fluid

GST में राहत के बाद अब ट्रंप के टैरिफ से मिलेगी मुक्ति, मोदी सरकार ने बनाया प्लान

September 05, 2025

नई दिल्ली: भारत (India) और अमेरिका (America) के रिश्तों में कड़वाहट घुल चुकी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ (Tariff) लगाया है, जिसका असर भी दिखने लगा है. टैरिफ का व्यापार (Business) पर सीधा प्रभाव पड़ा है. अब केंद्र सरकार (Central Government) निर्यातकों को राहत देने के लिए एक स्पेशल पैकेज ला सकती है. जीएसटी दरों (GST Rates) में कटौती के बाद, सरकार अब उन निर्यातकों गुड न्यूज दे सकती है.

टैरिफ की वजह से भारत के कई सेक्टर प्रभावित हुए हैं. कपड़ा, गहने और आभूषण के साथ-साथ और भी सामान अमेरिका भेजा जाता था, लेकिन टैरिफ की बाद निर्यात की रफ्तार धीमी पड़ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार छोटे और मध्यम निर्यातकों की मदद के लिए स्पेशल पैकेज लाने की तैयारी में है. इससे लिक्विडिटी की समस्या को दूर करने की कोशिश होगी, साथ ही कार्यशील पूंजी पर भी बोझ घटाने का प्रयास होगा.


रिपोर्ट के मुताबिक सरकार चाहती है कि जब निर्यातकों को और भी बाजारों का विकल्प नहीं मिल जाता है तब तक वे अपने उत्पादन को बिना किसी परेशानी के जारी रखें. इसके साथ ही सरकार स्पेशल पैकेज के जरिए नौकरियों को सुरक्षित करना चाहती है. चमड़ा, फुटवियर, रसायन, इंजीनियरिंग उत्पाद और कृषि से जुड़े सेक्टर में लाखों लोग काम करते हैं. इन सबकी आर्थिक सुरक्षा भी जरूरी है.

रिपोर्ट की मानें तो यह पैकेज कोविड-19 के दौरान MSME सेक्टर को दिए गए 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की तरह हो सकता है. कोविड-19 महामारी के वक्त सरकार ने उद्योगों को सहारा दिया था, अब वह फिर से मदद की योजना बना रही है. सरकार एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन पर भी काम कर रही है. इसका ऐलान बजट के दौरान किया गया था.

Share:

  • बिहार चुनाव से पहले केंद्र सरकार का बड़ा राजनीतिक दांव! क्या GST रिफॉर्म करेगा काम

    Fri Sep 5 , 2025
    नई दिल्ली: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक के बाद जीएसटी की दरों में बदलाव की घोषणा की. अब सिर्फ 5 और 18 प्रतिशत की दर से ही ज्यादातर समानों पर जीएसटी लगेगा. ये बदली हुई दरें 22 सितंबर से देशभर में लागू होंगी. यानी बिहार (Bihar) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved