
नई दिल्ली । डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की नई टैरिफ नीति (Tariff Policy) के कारण बिगड़े रिश्तों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस महीने न्यूयॉर्क (New York) में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में शामिल नहीं होने का फैसला किया। उनकी जगह विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले 24 जुलाई को यह खबर सामने आई थी कि भारत ने 26 सितंबर को महासभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक स्लॉट सुरक्षित किया था। पहले भी ऐसा हुआ है कि सूची में प्रधानमंत्री का नाम दर्ज रहा हो, लेकिन अंतिम समय पर विदेश मंत्री ने उनकी जगह भाषण दिया हो।
नरेंद्र मोदी की यात्रा रद्द होने की पहले से ही संभावना जताई जा रही थी। इसमें बदलाव तभी संभव था जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता में अचानक कोई बड़ी प्रगति होती। वर्तमान हालात को देखते हुए इसकी संभावना बहुत कम दिख रही थी।
अमेरिका से बिगड़े रिश्ते
आपको बता दें की डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीतियों के कारण भारत और अमेरिका के रिश्ते खराब दौर से गुजर रहे हैं। रूस से सस्ते दामों पर तेल खरीदने के कारण ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशेत टैरिफ लगाए हैं। इससे पहले भी 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया था। इसके साथ ही भारत को अब अमेरिका में अपना सामान भेजने में 50 प्रतिशत टैक्स चुकाना पड़ता है।
BRICS की बैठक में भी शामिल होंगे जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सप्ताह ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा द्वारा आयोजित ‘ब्रिक्स’ समूह के एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य ट्रंप प्रशासन के ‘टैरिफ’ विवाद से निपटने के लिए एक साझा दृष्टिकोण तैयार करना और वाशिंगटन की व्यापार नीतियों के कारण उत्पन्न व्यवधानों पर चर्चा करना है। ब्राजील वर्तमान में ‘ब्रिक्स’ का अध्यक्ष है। इस दस सदस्यीय समूह में भारत, चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved