img-fluid

इंदौर : महापौर पुत्र संघमित्र भार्गव के बचाव में आए कैलाश विजयवर्गीय

September 06, 2025

इंदौर। इंदौर में भाजपा (BJP) मेयर (mayor) पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) के पुत्र संघ मित्र (Sanghamitra) का भाषण इन दिनों वायरल हो रहा है. बीते दिनों देवी अहिल्या बाई आडिटोरियम में दिवंगत निर्भयसिंह पटेल की स्मृति में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में संघमित्र भार्गव ने केंद्र की भाजपा सरकार को निशाने पर लिया था. संघमित्र भार्गव ने बुलेट ट्रेन सहित योजनाओं में वादाखिलाफी का आरोप लगाया था. इस प्रतियोगिता के बाद राजनीति गरमा गई है. विपक्ष सरकार को घेर रहा है. वहीं अब मेयर पुत्र संघमित्र के समर्थन में प्रदेश के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से संघमित्र भार्गव का बचाव किया है.

क्या है मामला
प्रतियोगिता में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भागज़्व के बेटे संघमित्र ने मंच से बोलते हुए केंद्र सरकार की कई योजनाओं, खासकर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को वादा खिलाफी बताया और सत्ता को कठघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये खचज़् हो गए, जमीन अधिग्रहण में घोटाले हो गए, लेकिन बुलेट ट्रेन सरकार की पीपीटी से बाहर नहीं आ पा रही है.


रेल हादसों पर केंद्र सरकार को घेरा
संघमित्र ने आगे कहा, सरकार कहती है कि कवच सिस्टम से रेल हादसे कम हो जाएंगे, लेकिन पिछले 10 साल में करीब 20 हजार लोगों ने रेल हादसों में अपनी जान गंवाई है. जब रेल पटरी से उतरती और डिब्बे टूटते हैं तो सिर्फ डिब्बे ही नहीं टूटते बल्कि एक मां की गोद सूनी हो जाती है. किसी बच्चे का भविष्य अंधकार में चला जाता है.

रेलवे में घोटाले का लगाया आरोप
उन्होंने कहा, “रेलवे स्टेशन के पुनविज़्कास की बात होती है. सरकार कहती है 400 स्टेशन एयरपोटज़् जैसे बनाएंगे लेकिन बनते हैं सिफज़् 20. सरकार कहती है सबका साथ सबका विकास लेकिन रेलवे में हो रहा है दलाल का साथ, जनता का विनाश.

सीएम की मौजूदगी में केंद्र पर उठाए सवाल
इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और महापौर पुष्यमित्र भागज़्व खुद मौजूद थे. संघमित्र के तीखे भाषण के बाद जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बोलना शुरू किया, तो उन्होंने अपने ही अंदाज में महापौर पर हल्की-फुल्की चुटकी लेकर माहौल को हल्का कर दिया.

क्या बोले सीएम मोहन यादव?
सीएम ने कहा कि हमारा भतीजा अच्छा बोला. यही तो देश के लोकतंत्र को मजबूत करेंगे. लोकतंत्र में सभी को बोलने का हक है, लेकिन मैं संघमित्र के कुछ विषय जरूर सुधरवाऊंगा.

दिग्विजय सिंह ने कसा तंज
वहीं इस पर विपक्ष ने भी चुटकी ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने संघमित्र भागज़्व की तारीफ करते हुए बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने एक्स पर लिखा कि संघमित्र भागज़्व एक प्रभावशाली वक्ता है.

Share:

  • पी.सी. चंद्रा ज्वैलर्स ने "स्वर्णरागा एक अंतहिन् राग की तरह रची गई शिल्पकला" का अनावरण किया

    Sat Sep 6 , 2025
    कोलकाता. भारत (India) के सबसे विश्वसनीय आभूषण ब्रांडों (Jewelry Brands) में से एक पी.सी. चंद्रा ज्वैलर्स (PC Chandra Jewellers), जो 85 वर्षों से अधिक की विरासत और देशभर में 70 से अधिक शोरूम के नेटवर्क के साथ प्रतिष्ठित है, ने आज गर्व पूर्वक अपने नवीनतम संग्रह –“स्वर्णरागा” (Swarnaraga) – का अनावरण किया। स्वर्णरागा संग्रह जीवन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved