img-fluid

इंदौर को मिला दो इंच और पानी कुल आंकड़ा पौने 34 इंच पर

September 06, 2025

  • इंदौर पहली बार सामान्य से 2.6 इंच आगे, कुल कोटे से सिर्फ 3.7 इंच पीछे
  • आज और कल भी अच्छी बारिश की संभावना, परसों से खुल सकता है मौसम

इन्दौर। शहर पर कल भी बादल मेहरबान रहे। कल हुई बारिश में शहर के खाते में 2 इंच पानी और जुड़ गया। इसके साथ ही बारिश का कुल आंकड़ा 34 इंच के करीब पहुंच चुका है। तीन दिनों से लगातार जारी बारिश के कारण मानसून सीजन में पहली बार शहर अपनी औसत बारिश से ढाई इंच से भी ज्यादा आगे निकल चुका है। मौसम विभाग ने आज आज और कल भी शहर में अच्छी बारिश की संभावना जताई है।

विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह से जारी हलकी बारिश शाम को तेज हुई और देर रात तक बारिश का आंकड़ा 1.8 इंच पर पहुंच गया। इसके साथ ही अब तक कुल 33.73 इंच बारिश हो चुकी है। इंदौर में मानसून सीजन में औसत 37.5 इंच बारिश होती है। इस तरह अब शहर अपने कोटे से महज 3.7 इंच पीछे है और जिस तरह से बारिश का दौर जारी है, माना जा रहा है कि बहुत जल्द शहर अपने औसत कोटे से आगे निकल जाएगा। मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम, लेकिन परसों की अपेक्षा 3.4 डिग्री ज्यादा था।


वहीं रात का न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रहा, जो सामान्य, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 1.6 डिग्री कम था। इस दौरान हवाओं की दिशा दक्षिण-पश्चिम रही और अधिकतम रफ्तार 19 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस समय मध्यप्रदेश पर दो अलग-अलग सिस्टम सक्रिय हैं, जिसके कारण पूरे मध्यप्रदेश, खासतौर पर पश्चिमी हिस्से में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। बारिश का यह दौर आज और कल इंदौर में जारी रहने की उम्मीद है, वहीं परसों से मौसम खुल सकता है।

स्कूलों में आज छुट्टी घोषित और सुबह से बारिश बंद
इंदौर। बारिश का दौर चार-पांच दिनों से लगातार जारी है। इसी के मद्देनजर कल शाम को कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों पर अवकाश के आदेश जारी कर दिए थे, लेकिन मौसम के मिजाज को समझ पाना आसान नहीं होता। अब आज सुबह से ही बारिश बंद है। हालांकि बादल छाए हुए हैं और बारिश के आसार भी बने हुए हैं।

सरकारी कार्यालय और स्कूलों में लगातार अवकाश के दिन बढ़ते जा रहे हैं। एक वर्ष के 365 दिनों में तकरीबन 120 से 140 दिन अवकाश के हो रहे हैं, जिनमें शनिवार-रविवार के तकरीबन 95 से 100 अवकाश और तीज-त्योहार के 30 से ज्यादा अवकाश हो रहे हैं। वहीं स्थानीय स्तर पर विपरीत परिस्थितियों व विशेष पर्व पर कलेक्टर के निर्देश पर भी वर्ष में कुछ अवकाश हो ही जाते हैं। कल शाम को इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी शांत स्वामी भार्गव ने बारिश को देखते हुए आज शनिवार को स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अवकाश के आदेश जारी किए थे, लेकिन मौसम का मिजाज कौन समझ पाया है। आज सुबह से ही बारिश बंद हो गई है। वहीं स्कूलों में त्रैमासिक परीक्षा का दौरा जारी है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आज कोई पेपर नहीं होने से अवकाश के कारण किसी प्रकार की दिक्कत नहीं रहेगी।

होगी समीक्षा, कुछ अवकाश कम होंगे
लगातार बढ़ते अवकाश को लेकर भोपाल में सामान्य प्रशासन विभाग ने समीक्षा के लिए संबंधित विभागों से फाइलों को भी पिछले दिनों तलब किया था। संभवत: प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में शासकीय अवकाशों के लिए नए वर्ष में कुछ संशोधन होगा, यानी अवकाश कम किए जा सकते हैं। आला अधिकारियों का कहना है कि वर्ष में करीब 4 महीने से ज्यादा छुट्टियां ही रहती हैं, फिर भी पूरे वर्ष का वेतन अधिकारी व कर्मचारियों को दिया जाता है और शासकीय काम भी अवकाश के चलते प्रभावित होते ही हैं।

Share:

  • 2 हजार पुलिस जवानों, ड्रोन, वॉच टॉवरों से रहेगी 30 झांकियों और 90 अखाड़ों के कारवांपर निगाहें

    Sat Sep 6 , 2025
    बारिश डाल सकती है खलल आज साल के सबसे बड़े जलसे की रात… डायल-112 की नई चमचमाती गाडिय़ां भी रहेंगी मौजूद, फायर ब्रिगेड के साथ एम्बुलेंस की सेवा भी, नए स्वागत मंचों को अनुमति नहीं… परम्परागत ही लगेंगे इंदौर। साल के सबसे बड़े जलसे की रात आज आ गई है, जब अनंत चतुर्दशी पर निकलने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved