
इंदौर। साल के सबसे बड़े जलसे की रात आज आ गई है, जब अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकियों-अखाड़ों का कारवां शहर के मध्य क्षेत्र से गुजरेगा। शाम 6 बजे से यह चल समारोह शुरू करवाने का दावा पुलिस प्रशासन ने किया है और सुरक्षा के मद्देनजर 2 हजार जवानों को तैनात तो किया ही है, वहीं आधुनिक ड्रोन, वॉच टॉवरों से भी 30 झांकियों और 90 अखाड़ों के कारवां पर निगाहें रखी जाएगी। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों के अलावा एम्बुलेंस और चिकित्सा का सामान, डॉक्टरों की व्यवस्था भी करवाई गई है, वहीं डायल-112 में मिली नई चमचमाती गाडिय़ां भी मौजूद रहेंगी। अभी लगातार हो रही बारिश के कारण चल समारोह में खलल भी पडऩे की संभावना है।
बीते दो-तीन दिनों से हल्की से लेकर तेज बारिश हो रही है और आज भी मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं अखाड़ों के उस्तादों से कहा गया है कि वे झांकी निकलने के पूर्व अर्थात शाम 5 बजे तक अपने-अपने निर्धारित स्थल पर पहुंच जाएं। अखाड़ों में शराब आदि नशा करके चलना प्रतिबंधित है। साथ ही तेज धारदार संघातिक हथियार लेकर चलना भी प्रतिबंधित है। मिट्टी के तेल को मुंह में भरकर आग उड़ाना एवं अन्य खतरनाक किस्म के करतब भी प्रतिबंधित है। अखाड़ों के व्यक्तियों द्वारा दण्डाधिकारी का आदेश नहीं मानने पर उसे तुरंत जुलूस से अलग कर बाद में उसका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। अखाड़ों में धारदार एवं संघातिक किस्म के हथियार को लेकर चलना पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।
झांकी मार्ग 6 हजार हैलोजन और 2500 फ्लड लाइट््स से जगमगाएगा
गणेश विसर्जन चल समारोह के लिए आज शाम को निकलने वाली झांकियों के लिए निगम ने कई तैयारियां की हैं। पूरे झांकी मार्ग पर 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ ड्रोन की व्यवस्था की गई है और अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है, ताकि वहां से निगरानी की जा सके। इसके अलावा प्रमुख गलियों और मार्गों पर 6 हजार हैलोजन और ढाई हजार फ्लड लाइट्स लगाई गई हैं और साथ ही एक दर्जन जनरेटर की व्यवस्था की गई है।
पूरे झांकी मार्ग पर साफ-सफाई के लिए दो दौर में अभियान चलेगा। दोपहर में पूरे झांकी मार्ग की सफाई होगी और दूसरी ओर 5 बजे से फिर अभियान चलाया जाएगा, ताकि कहीं भी झांकी मार्ग पर गंदगी अथवा कचरा नजर न आए। इसके लिए कई सफाई मित्रों की तैनाती की गई है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक इसके साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों से लेकर झांकी मार्ग पर 150 कैमरे लगाए गए हैं और साथ ही कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां बैठकर अधिकारी निगरानी कर सकेंगे। कैमरों के अलावा ड्रोन की मदद से भी निगरानी रखी जाएगी। करीब आधा दर्जन ड्रोन अलग-अलग मार्गों पर नजर रखेंगे। विद्युत मंडल के साथ-साथ नगर निगम ने भी अपने स्तर पर एक दर्जन जनरेटर का प्रबंध किया है, ताकि आवश्यकता पडऩे पर उनका उपयोग किया जा सके। अफसरों के मुताबिक 6 हजार हैलोजन प्रमुख चौराहों से लेकर गलियों के आसपास और भीड़ वाले स्थानों पर लगाए गए हैं। इसके अलावा झांकी मार्ग के आसपास 2500 फ्लड लाइट्स भी लगाई गई हैं, ताकि वहां अधिक रोशनी रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved