img-fluid

Delhi: गणेश विसर्जन के दौरान डीजे पर नाच रहे 21 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत

September 07, 2025

नई दिल्ली । मध्य दिल्ली (Central Delhi) के पटेल नगर स्थित बलजीत नगर में शनिवार शाम गणेश विसर्जन ( Ganesh Visarjan) के दौरान एक हादसा हो गया। यहां डीजे (Dancing on DJ) की धुन पर नाचते-नाचते एक 21 साल के युवक (21 Year Old man) अचेत होकर गिर गया। उसको नजदीकी बीएल कपूर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त कुणाल (21) के रूप में हुई है।


युवक की मौत का पता चलते ही लोगों की खुशियां गम में बदल गईं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने जब पोस्टमार्टम की बात की तो परिजन नाराज हो गए। इस दौरान कुछ लोगों ने हंगामा भी किया। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि युवक की मौत की वजह पता लगाने के लिए उसका पोस्टमार्टम करवाना जरूरी है। हालांकि आशंका व्यक्त की जा रही है कि हार्ट अटैक से युवक की मौत हुई।

पुलिस के मुताबिक कुणाल प्राइवेट नौकरी करने के अलावा पढ़ाई भी कर रहा था। शनिवार को मोहल्ले से गणपति बप्पा की विदाई होना थी। पूरे मोहल्ले वाले खुशियां मनाते हुए डांस कर रहे थे। गणेश विसर्जन के लिए सभी को बवाना जाना था। घर के पास ही कुणाल बाकी लड़कों के साथ डांस कर रहा था। नाचते-नाचते वह बैठ गया और अचेत हो गया। बाद में उसकी मौत हो गई। कुणाल के परिजनों का कहना है कि उसे किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी।

Share:

  • चीन में परेड की तैयारियों के बीच US के पेंटागन में पिज्जा ऑर्डर में आयी तेजी, कहीं जंग की आहट तो नहीं?

    Sun Sep 7 , 2025
    नई दिल्‍ली । चीन (China) जब विक्ट्री डे परेड (Victory Day Parade) की तैयारियों जुटा था तभी अमेरिका (America) के पेंटागन के पास पिज्जा ऑर्डर (Pizza Order) का खास पैटर्न देखने को मिला। पेंटागन (Pentagon) इलाके में तेजी से पिज्जा ऑर्डर होने लगे। कहा जाता है कि जब अमेरिका पर कोई संकट आने वाला होता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved