
उज्जैन. मध्य प्रदेश (MP) के उज्जैन (Ujjain) में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां शिप्रा नदी (Shipra river) के पुल से बीती रात एक कार (Car) नीचे जा गिरी. लोगों को पता चला तो सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. रात में रेस्क्यू के दौरान कार के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका. आज सुबह जब दोबारा रेस्क्यू शुरू हुआ तो उन्हेल थाना प्रभारी (Unhel Police Station Incharge) अशोक शर्मा (Ashok Sharma) का शव बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ, जब थाना प्रभारी अशोक शर्मा दो अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उज्जैन से उन्हेल लौट रहे थे. कार नदी में कैसे गिरी, यह अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन घटना ने पूरे पुलिस महकमे को सदमे में डाल दिया है.
दरअसल, उन्हेल थाना प्रभारी एक केस की जांच के लिए शनिवार को उज्जैन आए थे. उनके साथ सब-इंस्पेक्टर मदनलाल और महिला कॉन्स्टेबल आरती पाल भी मौजूद थीं. देर शाम तीनों लौट रहे थे कि उनकी कार शिप्रा पुल के पास अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. घटना के बाद से ही तीनों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था. मोबाइल फोन भी बंद थे और उनकी आखिरी लोकेशन शिप्रा पुल के आसपास की मिली. इसके बाद रेस्क्यू शुरू हुआ.
स्कूटी सवार राहगीर अमन गोयल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपनी बहन के साथ गणेश विसर्जन के लिए आ रहे थे। हम धीरे-धीरे स्कूटी चला रहे थे क्योंकि यहां बेरिकेडिंग नहीं थी। इतने एक तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी आई। चालक ने रफ्तार कंट्रोल करने की कोशिश भी की लेकिन संभल नहीं पाया। गाड़ी टर्न होकर पिलर से टकराकर नदी में जा गिरी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved