
नई दिल्ली. हॉकी एशिया कप (Hockey Asia Cup) में सुपर-4 स्टेज (Super-4 Stage) के आखिरी मैच में भारत (India) और चीन (China) के बीच शानदार मुकाबला खेला गया. बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मैच में भारत ने 7-0 के बड़े अंतर से जीत हासिल की और फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. अब 5 बार की चैंपियन साउथ कोरिया (South Korea) से उसकी खिताबी भिड़ंत होगी.
एशिया कप का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा. भारत का सामना 5 बार की चैंपियन साउथ कोरिया से होगा. इससे पहले साउथ कोरिया ने मलेशिया को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. वहीं, मलेशिया और चीन की टीमें सुपर-4 स्टेज में 2-2 मैच हारकर बाहर हो गईं.
फिर हाफ टाइम तक भारत 3-0 से आगे रहा. तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म होने तक भारत ने 5-0 की बढ़त बना ली थी. चौथे क्वार्टर में भारत के लिए अभिषेक ने 4 मिनट के अंदर 2 गोल दाग दिए. यहां से चीन के हौसले पस्त हो गए. आखिरकार भारत ने 7-0 से जीत हासिल कर ली.
अजेय रहा है भारत का सफर
हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. इससे पहले टीम ने ग्रुप-स्टेज में अपने तीनों मुकाबले जीते थे. पहले उसने चीन को 4-3 से हराया. फिर जापान को 3-2 से मात दी और कजाकिस्तान के खिलाफ 15-0 से बड़ी जीत दर्ज की. भारतीय टीम पूल-ए में पहले नंबर पर रही थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved