img-fluid

Odisha: मदरसे में कुकर्म के बाद नाबालिग छात्र की हत्या, पांच हिरासत में लिए गए

September 07, 2025

भुवनेश्वर. ओडिशा (Odisha) के नयागढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल मदरसा (madrasa) में पढ़ने वाले नाबालिग छात्रों (Minor student) ने पहले वर्षों तक पीड़ित नाबालिग छात्र के साथ कुकर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में पांच नाबालिग आरोपियों को हिरासत (detained) में लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग छात्र 12 से 15 साल की उम्र के हैं।

बेरहमी से की गई नाबालिग की हत्या
पीड़ित कटक जिले का रहने वाला था और नीलापल्ली स्थित एक मदरसे में पढ़ता था। मृतक के पिता की शिकायत के अनुसार, मदरसा परिसर में एक खाली पड़े बाथरूम में बच्चे की हत्या कर उसके शव को एक बेकार पड़े सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित पर 31 अगस्त को एक वरिष्ठ छात्र ने कई बार पीटा, उसके अलावा दो अन्य छात्रों ने भी पीड़ित पर हमला किया और उसे मरा हुआ समझकर सेप्टिक टैंक में छोड़ दिया। लड़का उस रात किसी तरह बच निकला, लेकिन 2 सितंबर को उसे दो छात्र फिर से उस जगह ले आए। कथित तौर पर, उन्होंने तीन अन्य छात्रों के साथ मिलकर उस पर हमला किया, उसका गला घोंट दिया और शव को टैंक में फेंक दिया।

पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज
एक फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और वहां से नमूने एकत्र किए। गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। आरोपी 12 से 15 साल की उम्र के हैं और उन पर पोक्सो अधिनियम, 2012 और भारतीय न्याय संहिता, 2023 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। मदरसा ने आरोपी छात्रों के नाम अपनी सूची से हटा दिए हैं और उनके जन्म प्रमाण पत्र भी जब्त कर लिए गए हैं। आगे की कार्यवाही के लिए मामला किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष रखा गया है।

Share:

  • जापान : प्रधानमंत्री इशिबा देंगे इस्तीफा, अपनों के विरोध के बीच फैसला

    Sun Sep 7 , 2025
    टोक्यो. जापान (Japan) के प्रधानमंत्री (PM) शिगेरु इशिबा (Shigeru Ishiba) ने रविवार को अपनी पार्टी की ओर से जुलाई में हुए संसदीय चुनाव (parliamentary elections) में करारी हार की जिम्मेदारी लेने की बढ़ती मांग के बाद पद छोड़ने की इच्छा जताई है। ये फैसला ऐसे वक्त लिया गया, जब इशिबा की सरकार ने पिछले ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved