img-fluid

MP: रायसेन में दर्दनाक हादसा, बेकाबू बस ने गाय को बचाने में मां और 12 दिन की नवजात को कुचला

September 08, 2025

रायसेन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बस ड्राइवर (Bus Driver) ने गाय को बचाने के चक्कर में मां-बेटी को कुचल डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों अपने घर के बाहर बैठी थीं तभी यह घटना हुई। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।


मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) में रविवार शाम एक महिला और उसकी 12 दिन की बेटी की एक बस की चपेट में आने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी (Police officer) ने बताया कि बस एक गाय से टकराने से बचने के लिए अचानक मुड़ी। एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि रेखा बाई नाम की महिला और उसकी 12 दिन की बेटी देवी जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर नकतारा गांव में एक पेट्रोल पंप के पास अपने घर के बाहर बैठी थीं, तभी यह घटना हुई।

एसडीओपी ने बताया कि एक गाय से टकराने से बचने के लिए सागर से भोपाल जा रही यात्री बस ने तेजी से मोड़ लिया। उसने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और फिर रेखा बाई और बच्ची को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार गिर गया और उसे मामूली चोटें आईं।

श्रीवास्तव ने बताया कि बस का चालक सागर निवासी छोटू कुशवाह मौके से फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने नकतारा चौकी और देवनगर थाने के पुलिसकर्मियों के मौके पर पहुंचने और स्थिति को नियंत्रण में लाने से पहले ही बस में तोड़फोड़ कर दी। अधिकारी ने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Share:

  • रूस से तेल खरीदी को लेकर ट्रंप के वित्तमंत्री बेसेंट ने उगला जहर, बोले-भारत पर और बढ़ेगा टैरिफ

    Mon Sep 8 , 2025
    वॉशिंगटन. अमेरिकी वित्त मंत्री (finance minister) स्कॉट बेसेंट (Scott Besant) ने रविवार को कहा कि अगर अमेरिका और यूरोपीय संघ रूस (Russia) से कच्चा तेल (oil) खरीदने वाले देशों पर और सख्त पाबंदियां लगाते हैं, तो रूसी अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी. एक इंटरव्यू में अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved