
हर महीने, 15 दिन में फूटती हैं लाइनें, निगम अफसरों की इंजीनियरिंग भी काम नहीं आ रही
इन्दौर। पिछले 6 माह में रेसकोर्स रोड (Race Course Road) पर दर्जनों बार नर्मदा की लाइने (Narmada line ) फूटने (burst) से वाहन चालक तो परेशान होते ही हैं, रहवासियों को भी पानी नहीं मिलता। कई बार वहां मरम्मत हुई, लेकिन स्थिति नहीं बदली और कल फिर कई जगह से लाइन फूट गई।
रेसकोर्स रोड पर इन्दौर विकास प्राधिकरण के कार्यालय से लेकर जंजीरवाला चौराहे के बीच कई बार लाइनें फूटने के कारण सडक़ों पर जलजमाव हो जाता है। नगर निगम करोड़ों रुपए खर्च कर जलूद से पानी बुलवाता है, लेकिन अफसरों की लापरवाही के चलते कई जगह पानी की बर्बादी होती है और शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं की जाती है। प्राधिकरण दफ्तर के ठीक सामने मुख्य मार्ग पर लाइनें फूटने के कारण आए दिन परेशानी होती है और अब तक निगम की टीमें कई बार वहां सुधार कार्य के नाम पर सडक़ों की दुर्दशा कर चुकी है। पिछले दो दिनों से नर्मदा लाइनें कई जगह से लीकेज होने के कारण सडक़ों पर पानी बह रहा है और इसके कारण आसपास के कई क्षेत्रों में पानी भी नहीं मिल रहा है। नगर निगम ने उक्त सडक़ों पर कई जगह सुधार कार्य के लिए गड््ढे खोदे थे, जिनकी मरम्मत भी नहीं की गई और पानी बहने के साथ गड््ढों के कारण वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।