img-fluid

इंदौर एयरपोर्ट पर लगी नई कुर्सियां, लेकिन शुरू नहीं हुए चार्जिंग पॉइंट

September 08, 2025

यात्री ने पीएम आफिस और मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन को की शिकायत

इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट (airport) पर यात्रियों (Passengers) को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। एयरपोर्ट से सफर कर रहे एक यात्री ने शिकायत की है कि गेट नंबर 9 के पास सीटिंग एरिया में लगे मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट काम नहीं कर रहे हैं। इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



रामभजन मीणा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर परसो शाम एक पोस्ट की। जिसमें उन्होंने इस परेशानी को एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय और मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन को टैग करते हुए समाधान की मांग की है। इस पर एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से कल इस पर सफाई देते हुए कहा गया कि एयरपोर्ट पर चार्जिंग सुविधा के साथ 350 नई चेयर्स लगाई गई हैं। इनमें से 320 में पावर सप्लाई का काम पूरा हो चुका है। गेट नंबर 9 के पास हाल ही में नई चेयर्स लगाई गई है। यहां पावर सप्लाई का काम अगले 2 से 3 दिनों में पूरा हो जाएगा। प्रबंधन ने इस मुद्दे को उठाने के लिए यात्री का आभार मानने के साथ ही असुविधा के लिए माफी भी मांगी है। यात्री इससे पहले भी एयरपोर्ट पर कई तरह की परेशानियों की शिकायत कर चुके हैं।

Share:

  • पुलिस भगवान भरोसे – उज्जैन हादसे से मोहन यादव की घोर नाकामी फिर उजागर : जीतू पटवारी

    Mon Sep 8 , 2025
    उज्जैन। उज्जैन में तीन जांबाज़ पुलिसकर्मियों की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। यह केवल एक हादसा नहीं, बल्कि सरकार की घोर लापरवाही और मुख्यमंत्री मोहन यादव की नाकामी का सबूत है। सरकारी गाड़ी स्टार्ट न होने और पुल पर बैरिकेडिंग व रोशनी न होने की वजह से तीन पुलिसकर्मी ड्यूटी करते-करते शहीद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved