img-fluid

NDA के राधाकृष्णन को कड़ी टक्कर देंगे विपक्ष के उम्मीदवार, जानें इंडिया गठबंधन के नेताओं ने क्या कहा

September 08, 2025

नई दिल्ली। देश में उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice Presidential Election) को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। एनडीए की ओर से उम्मीदवार बनाए गए सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को विपक्ष की इंडिया गठबंधन ने कड़ी चुनौती देने का दावा किया है। विपक्ष ने बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है। 9 सितंबर, मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान किया जाएगा। यह मुकाबला सिर्फ एक औपचारिकता नहीं होगा बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और विपक्षी एकजुटता की ताकत को भी दिखाएगा। वैसे तो NDA उम्मीदवार की जीत पक्की मानी जा रही है लेकिन विपक्ष भी कड़ी टक्कर देने का दावा कर रहे हैं। जानें विपक्षी नेताओं का क्या कहना है।

समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और इस चुनाव में सपा की ताकत सबको दिखाई देगी। राजीव राय ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसे उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है जो इस पद के लिए सबसे उपयुक्त साबित होंगे। वे कहते हैं कुर्सी पर बैठने वाले उपयुक्त उम्मीदवार को ही कुर्सी पर बैठना चाहिए।


डीएमके सांसद कनिमोझी ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा है कि यह चुनाव बेहद जरूरी है क्योंकि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अहम हिस्सा है। उन्होंने साफ किया कि इसे बिना चुनौती दिए छोड़ना सही नहीं होगा चाहे एनडीए की तरफ से कोई भी उम्मीदवार क्यों न हो। वे कहती हैं कि हमें वोटों की गिनती का इंतजार करना चाहिए। यह कोई नाज़ुक स्थिति नहीं है।

शिवसेना सांसद (यूबीटी) संजय राउत कहते हैं कि उपराष्ट्रपति चुनाव में सांसदों को वोट डालने होते हैं। ये एक मुश्किल प्रक्रिया होती है, कल प्रधानमंत्री भी मॉक कार्यक्रम में थे। आज भी वे सभी लोग मॉक सेशन का हिस्सा होंगे। संजय राउत कहते हैं कि उपराष्ट्रपति पद के लिए यह चुनाव संविधान की रक्षा के लिए, लोकतंत्र के लिए, राष्ट्रहित के लिए हो रहा है।

कांग्रेस के सांसद प्रमोद तिवारी कहते हैं कि सबसे पहले पीएम मोदी बताए कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अपमानजनक तरीके के क्यों हटाया गया, उन्हें विदाई समारोह क्यों नहीं दिया गया है? बी सुदर्शन रेड्डी की जीत पर वे कहते हैं कि इस बार चुनाव अंतरात्मा की आवाज से होगा और उस आधार पर ही वोटिंग होगी।

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले सीपीआई महासचिव डी. राजा कहते हैं कि हम जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को पूरा समर्थन दे रहे हैं। वे पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार है और स्थिति के अनुसार, उन्हें पद पर बिठाना सही रहेगा। जस्टिस रेड्डी संविधान के प्रति समर्पण और संवैधानिक नैतिकता एवं मूल्यों को बनाए रखने के लिए जाना जाता है।

Share:

  • तीन बार हुई थी राजा रघुवंशी की हत्या की कोशिश, शिलांग पुलिस के लिए यह था सबसे बड़ा सबूत

    Mon Sep 8 , 2025
    इंदौर। शिलांग पुलिस (Shillong Police) ने राजा रघुवंशी मर्डर केस (Raja Raghuvanshi Murder Case) में जो चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है। उसमे राजा की हत्या और प्लानिंग का ब्यौरा भी सिलसिलेवार है। सोनम चाहती थी कि राजा को भीड़ वाले क्षेत्र में गोली मारी जाए, ताकि उसे खुद के लिए कहानी न बनाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved