img-fluid

तीन बार हुई थी राजा रघुवंशी की हत्या की कोशिश, शिलांग पुलिस के लिए यह था सबसे बड़ा सबूत

September 08, 2025

इंदौर। शिलांग पुलिस (Shillong Police) ने राजा रघुवंशी मर्डर केस (Raja Raghuvanshi Murder Case) में जो चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है। उसमे राजा की हत्या और प्लानिंग का ब्यौरा भी सिलसिलेवार है। सोनम चाहती थी कि राजा को भीड़ वाले क्षेत्र में गोली मारी जाए, ताकि उसे खुद के लिए कहानी न बनाना पड़े। कामाख्या देवी में इसकी कोशिश भी की थी, लेकिन आरोपी गोली नहीं चला सके। भीड़ वाले क्षेत्र में पकड़े जाने के डर से वे इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे। फिर सोनम ने शिलांग में राजा को ले जाने के लिए राजी किया और वहां सुनसान पार्किंग में राजा की हत्या की कोशिश की गई थी।

खाई वाले इलाके में भी राजा को मारने के लिए तीनों आरोपी गए थे, लेकिन वहां भी भीड़ होने से वे हत्या नहीं कर पाए थे। हत्या के बाद योजना यह थी कि सोनम और आरोपी अलग-अलग भागे, लेकिन हत्या के बाद चारों एक साथ दो बाइक पर भागे और सोनम तीनों आरोपियों के साथ एक फुटेज में कैद हो गई। शिलांग पुलिस के लिए यह सबसे बड़ा सबूत था।


कोर्ट में चार्जशीट पेश किए जाने पर राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा है कि वे शिलांग पुलिस की जांच से संतुष्ट है, लेकिन सबूत मिटाने वाले आरोपियों को भी सलाखों के पीछे होना चाहिए। शिलांग पुलिस ने इस केस में काफी मेहनत की है। हत्या के अलावा आरोपियों पर सबूत मिटाने की धारा भी लगाई गई है। हमें यकीन है कि आरोपियों को कड़ी सजा मिलेगी।

Share:

  • ओंकारेश्वर में सुरक्षा इंतजाम नदारद, दो दिन में तीन डूबने की घटनाओं से मचा हड़कंप

    Mon Sep 8 , 2025
    ओंकारेश्वर। नर्मदा नदी के घाटों (Ghats of Narmada River) पर रविवार और सोमवार का दिन दर्दनाक हादसों का गवाह बना। दो दिनों में अलग-अलग घाटों पर डूबने की तीन घटनाएं हुईं। इनमें जहां आठ श्रद्धालुओं की जान बचा ली गई, वहीं राजस्थान (Rajasthan) से आए एक युवक ने अपनी जान गंवा दी। युवक ने बहादुरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved