
खजराना पुलिस ने महिला को शिकायत पर दर्ज किया धोखाधड़ी मामला
इंदौर. लव जिहाद (love jihad) मामले में कांग्रेसी पार्षद (Congress councilor) अनवर कादरी (Anwar Qadri) पर अब खजराना पुलिस (Khajrana Police) ने एक महिला जोहरा बी की शिकायत पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है । आरोप है कि भगोड़े कांग्रेसी पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत ने महिला जोहरा बी के घर के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे बेचा था । अनवर ने पिछले दिनों ही जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था । उस पर 40 हजार रुपये का इनाम था । जल्द खजराना पुलिस अनवर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved