मुंबई। सलमान खान (Salman khan) के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक दबंग को 15 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म में एक्टर ने चुलबुल पांडे (Chulbul Pandey) का यादगार किरदार निभाया था। इसी फिल्म में सलमान और उस समय उनके भाई अरबाज की पत्नी रही मलाइका अरोड़ा के साथ उनका गाना ‘मुन्नी बदनाम हुई’ भी था। बाद में ये गाना जबरदस्त हिट हुआ। लेकिन क्या आप जानते हैं अरबाज अपनी पत्नी को इस तरह के गाने में नहीं देखना चाहते थे। इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने बात की है।
अभिनव कश्यप ने बातचीत में दबंग के गाने मुन्नी बदनाम हुई के लिए कहा, “अरबाज मलाइका के इस गाने में काम करने के पक्ष में नहीं थे। उन्हें यह बात पसंद नहीं थी कि उनकी पत्नी को ‘आइटम गर्ल’ कहा जाएगा। अरबाज और सलमान, चाहे कुछ भी कहें, असल में बहुत रूढ़िवादी मुसलमान हैं। मलाइका के पहनावे को लेकर भी सलमान से मतभेद थे। वे अपनी महिलाओं को ढके-छिपे रखना चाहते हैं। इसलिए, वे नहीं चाहते थे कि मलाइका आइटम सॉन्ग करें।”
मलाइका को बताया मजबूत महिला
डायरेक्टर ने आगे कहा, “लेकिन मलाइका एक मजबूत और स्वतंत्र महिला हैं, वह अपनी पसंद खुद तय करती हैं। जब उन्हें यह ऑफर दिया गया, तो उन्होंने हां कर दिया। अरबाज को राजी होने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने अरबाज से कहा कि इसमें कुछ भी अश्लील नहीं है, बस डांस है, और गाने में पूरा परिवार है, आपको किस बात का डर है? और जाहिर है, उस गाने ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।”
सलमान ने छीना गाना
आगे अभिनव ने बताया कि वो चाहते थे सलमान खान गाना खत्म होने के बाद एंट्री करें, लेकिन सलमान गाने में आने के लिए उत्सुक थे, जिसकी वजह से सोनू सूद पीछे छूट गए। उन्होंने बताया, “गाना बहुत अच्छा बना। जब सलमान ने इसे सुना, तो उन्होंने कहा कि वह भी इसका हिस्सा बनना चाहते हैं। पहले उन्हें गाने के तुरंत बाद आना था, सोनू तब तक पार्टी कर रहे होते। बिल्कुल वैसे ही जैसे शोले की ‘महबूबा’ में दिखाया गया था, जब अमजद खान मस्ती कर रहे होते हैं। मेरा भी यही विज़न था। यह गाना डालने का एक बेहतरीन मौका था। एक तरफ पुलिस जाल बिछा रही है और दूसरी तरफ विलेन मज़े कर रहा है। लेकिन फिर, सलमान ने ज़िद की कि यह सबसे अच्छा गाना है, मुझे इसमें होना ही है। इसलिए, मैंने उन्हें गाने में एक पैराग्राफ पहले ही आने को कहा।” इस तरह ये गाना शूट हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved