img-fluid

यरुशलम में भारी गोलीबारी में 5 लोगों की मौत और 15 घायल, 2 हमलावर भी ढेर

September 09, 2025

यरुशलम। यरुशलम (Jerusalem) में सोमवार को गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हैं। पुलिस और इजरायल की मेडिकल सर्विस (Police and Israeli Medical Service) के मेगन डेविड एडोम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायलों में छह की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी शुरू होने के तुरंत बाद दो हमलावरों को ढेर कर दिया गया। गोलीबारी यरुशलम के उत्तरी प्रवेश द्वार पर प्रमुख चौराहे पर हुई, जो पूर्वी यरुशलम में स्थित यहूदी बस्तियों की ओर जाने वाली सड़क है।


सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, यरुशलम के रामोट जंक्शन पर गोलीबारी करने वाले आतंकवादी पश्चिमी तट के फिलिस्तीनी हैं। माना जा रहा है कि ये दोनों आतंकी रामल्लाह क्षेत्र के गांवों से निकले थे। इजरायली सुरक्षा अधिकारी अभी भी उनकी पहचान की जांच कर रहे हैं। हमले के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा है कि सुबह में दर्जनों लोग बस स्टॉप से भाग रहे थे। गोलीबारी के चलते इलाका पूरी तरह अव्यवस्थित हो गया और कांच के टुकड़े बिखड़ गए। लोग घायल होकर सड़क और फुटपाथ पर बेहोश पड़े थे।

हमास ने हमले को लेकर क्या कहा
हमास ने इस हमले का स्वागत किया है। हालांकि, उसने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। उसने इसे हमारे लोगों के खिलाफ कब्जे के अपराधों का स्वाभाविक जवाब बताया है। गाजा युद्ध के कारण इजरायल-अधिकृत वेस्ट बैंक और इजरायल दोनों के बीच हिंसा में बढ़ोतरी हुई है। इसी दौरान बस्तियों में रहने वालों और फिलिस्तीनियों के खिलाफ भी हिंसा बढ़ी है। यूएन के मानवीय कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, युद्ध की शुरुआत से लेकर जुलाई 2025 तक इजरायल या वेस्ट बैंक में 49 इजरायलियों की मौत फिलिस्तीनियों के हाथों हुई। इस दौरान इजरायली बलों और नागरिकों की ओर से इजरायल और वेस्ट बैंक में 968 फिलिस्तीनियों को मार दिया गया।

Share:

  • चीनी रॉकेट फोर्स में भ्रष्टाचार चरम पर, ईंधन की जगह जब मिसाइल में भर दिया गया था पानी, 7 अफसरों पर गिरी गाज

    Tue Sep 9 , 2025
    नई दिल्‍ली । चीन (China) का सबसे बड़ा कंपटीशन और खतरा अमेरिका (America) से ही है. अमेरिकी मेनलैंड चाइना (US Mainland China) से लगभग 17,000 किलोमीटर दूर है, ऐसे में जंग के हालातों में पैदल सैनिकों (Infantrymen) का तो कोई रोल नहीं बनता. रोल अगर बनता है तो वह है लॉन्ग रेंज हथियारों का. इसीलिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved