img-fluid

नेपाल : दुबई निकलने की तैयारी में पीएम ओली, क्रांतिकारियों ने घेरी संसद, 3 मंत्री दे चुके इस्तीफा

September 09, 2025

काठमांडू . काठमांडू (Kathmandu) में संसद भवन (Parliament House) के बाहर प्रदर्शन जारी है और प्रधानमंत्री (PM) के खिलाफ नारेबाजी हो रही है. सुबह कर्फ्यू हटा लिया गया, लेकिन संवेदनशील इलाकों में प्रतिबंध और कुछ हिस्सों में आज आधी रात तक कर्फ्यू रहेगा. इसी बीच आईटी मंत्री ने घोषणा की कि नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगा बैन हटा लिया है और इन्हें धीरे-धीरे बहाल किया जाएगा.

काठमांडू में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं. संसद भवन के बाहर मंगलवार सुबह से ही प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. हालांकि राजधानी में सुबह से कर्फ्यू हटा लिया गया, लेकिन राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति निवास, प्रधानमंत्री आवास, सिंहदरबार और संसद भवन के आसपास प्रतिबंध जारी है.

वहीं मंत्री निवास और प्रमुख दलों के दफ्तरों के आसपास आज सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. बीत दिन ही आईटी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरंग ने कहा कि नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाया गया बैन हटा लिया है और इन्हें धीरे-धीरे बहाल किया जाएगा.


कीर्तिपुर नगरपालिका भवन में आगजनी
नेपाल में Gen-Z के विरोध प्रदर्शनों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. नए घटनाक्रम में कीर्तिपुर के नया बाजार स्थित नगरपालिका भवन को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया. आगजनी की इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

Nepali Congress के अध्यक्ष के घर पर तोड़फोड़-आगजनी
नेपाल में केपी ओली सरकार में सहयोगी नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउवा के घर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया. देउवा के निवास पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर आगजनी की. आधा दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. राजधानी में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और प्रशासन अलर्ट पर है.

Gen-Z के आंदोलन के बीच पीएम ओली दुबई निकलने की तैयारी में
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली दुबई जाने की योजना बना रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, वह इलाज के लिए दुबई जाने की तैयारी कर रहे हैं. नेपाल की निजी एयरलाइन हिमालय एयरलाइंस को स्टैंडबाय रहने के लिए कहा गया है. सरकार में कई मंत्रियों के इस्तीफों के बाद पीएम ओली ने अपने करीबी सहयोगियों के बीच स्थिति का आकलन किया. उन्होंने उपप्रधानमंत्री को कार्यवाहक जिम्मेदारी सौंपी है. इस बीच प्रधानमंत्री की दुबई यात्रा की तैयारियों को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा जारी है और जनता में भी तनाव बना हुआ है.

नेपाल के पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल के घर पर आगजनी
नेपाल में Gen-Z के युवा विरोध प्रदर्शन में सक्रिय हैं. प्रदर्शनकारियों ने लालितपुर में सीपीएन माओवादी केंद्र के अध्यक्ष और पूर्व पीएम पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ के निवास पर हमला किया और आग लगा दी.

Nepal के पूर्व डिप्टी पीएम के घर पर पथराव
काठमांडू में ओली की पार्टी के नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री रघुवीर महासेठ के जनकपुर स्थित घर पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया. यह घटना हाल के विरोध प्रदर्शनों के बीच सामने आई है. पुलिस ने सुरक्षा बल मौके पर तैनात कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की.

ओली सरकार के मंत्रियों ने पुलिस से मांगी सुरक्षा
नेपाल में जारी उथल-पुथल के बीच सत्तारूढ़ दल के नेताओं की तरफ से पुलिस से सुरक्षा मांगी जा रही है लेकिन पुलिस ने नेताओं को सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है. नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउवा के घर पर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक सुरक्षा कारणों से स्थगित हो गई है. देउवा के घर के बाहर प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा लग गया है.

नेपाल की ओली सरकार के एक और मंत्री ने दिया इस्तीफा
नेपाल की ओली सरकार में अस्थिरता का दौर जारी है. Gen-Z के प्रोटेस्ट के बीच एक और मंत्री ने पद से इस्तीफा दे दिया है. ओली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे प्रदीप पौडेल ने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह देश में लगातार हो रहे प्रोटेस्ट के बाद कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले तीसरे मंत्री हैं. इससे पहले नेपाल के गृहमंत्री और कृषि मंत्री ने भी इस्तीफा दे दिया था.

Share:

  • India is now preparing to become an exporter from an arms importer, will double arms exports by 2029

    Tue Sep 9 , 2025
    New Delhi. When Pakistani drones were shot down by air missiles during the four-day military clash between India and Pakistan, the sky not only filled with the light of explosions, but Delhi also got a glimpse of a “new approach” to war. India is now hoping that the demonstration of its war capabilities, including the […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved