
भोपाल। प्रदेश में अब एटीएम के माध्यम से खाद वितरण करने का निर्णय लिया गया है। किसान कार्ड से तय कोटे के अनुसार खाद ले सकेंगे। कार्ड में जमीन के रकबे के आधार पर खाद की मात्रा पहले से तय होगी। कालाबाजारी भी रुकेगी। साथ ही सहकारिता विभाग और को-ऑपरेटिव बैंकों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
एआई से पैदा होगी गाय, 50 लाख लीटर दूध का टारगेट
मध्यप्रदेश में एआई की मदद से अब बछिया पैदा करने की योजना है। इस टेक्निक के जरिए बछिया का सीमन गाय के गर्भाशय में इम्प्लांट किया जाएगा। भोपाल के सेंट्रल सीमन स्टेशन में 2 लाख सेक्स सॉर्टेड सीमन तैयार किए जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved