img-fluid

इंदौर-मुंबई तेजस अब 30 सितंबर तक दौड़ेगी

September 09, 2025

  • त्योहारों के मौसम में रेलवे ने बढ़ाई संचालन अवधि

इंदौर। इंदौर से मुंबई के बीच सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों की लगातार मांग और बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने इंदौर से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली तेजस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की अवधि को बढ़ा दिया है। अब यह ट्रेन 30 सितंबर तक चलेगी।

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि गाड़ी संख्या 09085 (मुंबई सेंट्रल-इंदौर तेजस स्पेशल), जो पहले 12 सितंबर तक ही चलने वाली थी, अब 29 सितंबर तक हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मुंबई से रवाना होगी। वहीं गाड़ी संख्या 09086 (इंदौर-मुंबई सेंट्रल तेजस स्पेशल), जिसका आखिरी फेरा 13 सितंबर तय था, अब 30 सितंबर तक हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को इंदौर से चलेगी।


आज से शुरू होगी बुकिंग
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन का रूट, ठहराव और कोच कंपोजिशन पहले की तरह ही रहेगा। त्योहारों का मौसम नजदीक है और यात्रियों की भीड़ तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में तेजस के फेरों का विस्तार होने से लोगों को टिकट मिलने में आसानी होगी। रेलवे द्वारा विस्तारित फेरों की बुकिंग आज से सभी आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

Share:

  • अब लक्ष्मीबाई प्रतिमा से जिंसी तक की 80 फीट चौड़ी सडक़ की तैयारी

    Tue Sep 9 , 2025
    मालवीय नगर की सडक़ से भी पोल शिफ्टिंग शुरू, कई जगह बाधाएं लोगों ने खुद हटा ली इंदौर। पिछले दिनों नगर निगम ने लक्ष्मीबाई प्रतिमा से जिंसी तक की सडक़ के लिए नपती और निशान लगाने की कार्रवाई के साथ-साथ लोगों को नोटिस दिए थे, जिसके आधार पर कई लोगों ने मकान, दुकानों के हिस्से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved