img-fluid

अब लक्ष्मीबाई प्रतिमा से जिंसी तक की 80 फीट चौड़ी सडक़ की तैयारी

September 09, 2025

  • मालवीय नगर की सडक़ से भी पोल शिफ्टिंग शुरू, कई जगह बाधाएं लोगों ने खुद हटा ली

इंदौर। पिछले दिनों नगर निगम ने लक्ष्मीबाई प्रतिमा से जिंसी तक की सडक़ के लिए नपती और निशान लगाने की कार्रवाई के साथ-साथ लोगों को नोटिस दिए थे, जिसके आधार पर कई लोगों ने मकान, दुकानों के हिस्से खुद ही तोड़ लिए थे। अब नगर निगम 80 फीट चौड़ी सडक़ बनाने का काम शुरू करने जा रहा है। इसके साथ ही मालवीय नगर की खुदी सडक़ से भी पोल शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया गया है।

मास्टर प्लान की कई सडक़ों के साथ-साथ अन्य सडक़ों के निर्माण के लिए निगम ने पिछेल दिनों बड़े पैमाने पर टेंडर जारी किए थे और एजेंसियां भी फायनल कर दी गर्इं, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते काम शुरू नहीं हो पाए थे। अब नगर निगम उन सडक़ों पर काम शुरू कराने की तैयारी में है, जहां पहले से ही साइड क्लीयर है और कम बाधाएं हैं। इसी के चलते लक्ष्मीबाई प्रतिमा से जिंसी चौराहे तक 80 फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाना है। इसके लिए निगम ने पिछले दिनों वहां नपती और निशाने लगाने की कार्रवाई की थी और उसके बाद नोटिस के आधार पर कई लोगों ने अपने-अपने मकान, दुकानों के बाधक हिस्से हटा लिए थे।


जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक उक्त सडक़ का काम जल्द शुरू कराने की तैयारी है, क्योंकि उक्त क्षेत्र में बाधाएं कम हैं, वहीं इसके साथ ही मालवीय नगर की सडक़ भी खुदी पड़ी है। यह सडक़ एमआर-9 से एलआईजी चौराहा स्थित डीएनए हास्पिटल तक बनाई जाएगी। आने वाले दिनों में सुभाष मार्ग की सडक़ को लेकर भी अफसरों की बैठक बुलाई जाएगी और बाधाओं को लेकर चर्चा होगी। निगम ने उक्त क्षेत्र में सडक़ की चौड़ाई 100 से 80 फीट कर दी थी, मगर उसके बावजूद बाधाएं बरकरार है।

Share:

  • इन्दौर : निगम का अनुभव आएगा काम, मगर प्रशासनिक क्षमता दिखाने की चुनौती भी रहेगी

    Tue Sep 9 , 2025
    पहली बार निगमायुक्त को सौंपी जिले की कमान, शिवम वर्मा आज दोपहर लेंगे चार्ज इन्दौर। यह पहला मौका है जब सीधे निगमायुक्त (corporator) को ही जिले के मुुखिया यानी कलेक्टरी की कमान शासन (Government) ने सौंप दी हो। आज दोपहर ही कलेक्टर (Collector) के रूप में शिवम वर्मा (shivam verma) कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। उनका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved