img-fluid

छत्तीसगढ़ः क्लास में छात्रा से कराईं 100 ऊठक-बैठक; महिला टीचर नौकरी से बर्खास्त, FIR भी दर्ज

September 09, 2025

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा जिले (Surguja district ) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) की एक महिला टीचर को सोमवार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। महिला टीचर पर 8 साल की एक बच्ची को डंडे से पीटने और 100 बार ऊठक-बैठक करने के लिए मजबूर करने का आरोप है। पुलिस ने जिला कलेक्टर और शिक्षा अधिकारियों की सिफारिश के बाद आरोपी महिला टीचर के खिलाफ बीएनएस और जुवेनाइल जस्टिस ऐक्ट के तहत एफआईआर भी दर्ज कर लिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि सेकेंड क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के पैर की मांसपेशियों में गंभीर चोट आई है और उसे बेहतर इलाज के लिए एम्स रायपुर रेफर कर दिया गया है।


सरगुजा के एसपी राजेश अग्रवाल ने टीचर के खिलाफ मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। एसपी ने कहा कि उसे जल्द ही गिफ्तार कर लिया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश झा ने कहा, “लड़की को एम्स-रायपुर रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों ने कहा है कि उसे अपने पैरों पर वापस खड़े होने और स्वस्थ होने में कुछ समय लगेगा।”

लड़की ने बताया कि वह पिछले बुधवार को टॉयलेट जा रही थी, तभी टीचर ने उसे रोका और दो बार डंडे से मारा। इसके बाद टीचर ने उसे क्लास में वापस बुलाकर 100 ऊठक-बैठक करने को कहा। इसके तुरंत बाद उसके घुटनों के नीचे तेज दर्द हुआ और वह गिर पड़ी।

Share:

  • Uttarakhand: उच्च हिमालयी क्षेत्रों में खतरे की नई घंटी, दारमा घाटी में मिली विशाल ग्लेशियर झील

    Tue Sep 9 , 2025
    देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के उच्च हिमालयी क्षेत्रों (Higher Himalayan regions) में खतरे की नई घंटी बजने लगी है। पिथौरागढ़ की दारमा घाटी (Darma Valley of Pithoragarh) के ऊपर लगभग 700 मीटर लंबी और 600 मीटर चौड़ी ग्लेशियर झील के तेजी से फैलने ने वैज्ञानिकों को चौंका दिया है। इस झील, जिसे अर्णव झील कहा जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved