img-fluid

नेपाल में प्रधानमंत्री के बाद राष्ट्रपति ने भी दिया इस्तीफा, राजधानी समेत कई शहरों में हालात तनावपूर्ण

September 09, 2025

नई दिल्ली: नेपाल (Nepal) में बीते दिन से हिंसा, पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ का दौर जारी है. नेपाल में हिंसक घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया. सेना का एक हेलिकॉप्टर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गया है. इसके तुरंत बाद खबर आई कि राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, ये खबर सही नहीं थी. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को बातचीत के लिए बुलाया है.

सोमवार को हुई हिंसक प्रदर्शन में सोमवार को 22 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा घायल हो गए. आज (मंगलवार) को भी Gen-Z का प्रदर्शन सुबह से जारी है. राजधानी काठमांडू समेत कई इलाकों में आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव की घटनाएं सामने आ रही हैं. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर तोड़फोड़ की और आग लगा दी.


कर्फ्यू और सुरक्षा के सख्त इंतजामों के बावजूद विरोध प्रदर्शनों का दायरा बढ़ता जा रहा है और राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. देश में वैकल्पिक सरकार और नए नेतृत्व की मांग उठ रही है. भारत ने अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है. काठमांडू के हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है और पूरा शहर छावनी में तब्दील हो गया है.

इस्तीफे के बाद भी क्यों शांत नहीं हो रहा है नेपाल?
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा तक राष्ट्रपति की ओर से स्वीकार कर लिया गया है. हालांकि, राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस्तीफे के बाद भी प्रदर्शनकारी शांत क्यों नहीं हो रहे हैं, आप रोहित कुमार सिंह की ग्राउंड जीरो से देखें ये रिपोर्ट.

Share:

  • लद्दाख में हुआ हिमस्खलन, सेना के तीन जवान शहीद, बचाव कार्य जारी

    Tue Sep 9 , 2025
    नई दिल्ली: लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier in Ladakh) में एक बड़ा हिमस्खलन (Avalanche) आया, जिसमें भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए. यह दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है, जहां सैनिक -60 डिग्री की ठंड, तेज हवाओं और बर्फीले खतरों का सामना करते हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक जवान पेट्रोलिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved