img-fluid

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान का विजयी आगाज, पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग को हराया

September 10, 2025

नई दिल्ली. एशिया कप (Asia Cup) के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) को 94 रनों से करारी शिकस्त (beat) दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने उमरजई और अटल की शानदार फिफ्टी के दम पर 189 रनों का लक्ष्य हॉन्ग कॉन्ग के सामने रखा था. इसके जवाब में उतरी हॉन्ग कॉन्ग की टीम 94 रन ही बना सकी.

ऐसी रही हॉन्ग कॉन्ग की पारी
189 के जवाब में उतरी हॉन्ग कॉन्ग की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में फारुकी ने अंशुमान रथ का विकेट झटका. अंशुमान अपना खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद दूसरे ओवर में हॉन्ग कॉन्ग को एक और झटका लगा जब उमरजई ने जीशान अली का विकेट झटका. इसके बाद तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर भी हॉन्ग कॉन्ग को झटका लगा और निजाकत रन आउट हो गए. पांचवे ओवर में भी हॉन्ग कॉन्ग को झटका लगा. इसके बाद 10वें ओवर में भी हॉन्ग कॉन्ग को झटका लगा जब किंचित शाह 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अच्छी लय में दिख रहे बाबर हयात का भी विकेट गिर गया. इसके बाद हॉन्ग कॉन्ग की पारी और लड़खड़ा गई और टीम 20 ओवर खेलकर 9 विकेट गंवाने के बाद केवल 94 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान ने 94 रनों से ये मैच जीत लिया.


ऐसी रही अफगानिस्तान की पारी
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पारी का आगाज अटल और गुरबाज ने किया. लेकिन तीसरे ही ओवर में अफगानिस्तान को पहला झटका लगा जब गुरबाज 8 रन बनाकर आयुष शुक्ला का शिकार बन गए. इसके बाद चौथे ओवर में इब्राहिम जादरान भी 1 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन फिर नबी और अटल के बीच अच्छी साझेदारी हुई. टीम को तीसरा झटका 77 के स्कोर पर 11वें ओवर में लगा. नबी 33 रन बनाकर किंचित का शिकार बने. फिर नाइब का विकेट 13वें ओवर में गिरा. नाइब 5 रन बना सके. लेकिन अटल को साथ मिला अजमतुल्लाह उमरजई का जिन्होंने शानदार फिफ्टी लगाई. उमरजई ने 53 रन बनाए. दोनों की इस पारी के दम पर अफगानिस्तान ने 188 रन बनाए.

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवनः रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलाबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी.

हॉन्ग कॉन्ग (प्लेइंग इलेवन): जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, अंशुमान रथ, कल्हान चल्लू, निजाकत खान, ऐजाज खान, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान

एशिया कप इस बार टी-20 फॉर्मेट में हो रहा है. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है. उसकी तैयारियों के लिहाज से इसे अहम माना जा रहा है. पिछले टूर्नामेंट में एशिया कप में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था. लेकिन इस बार 8 टीमें शामिल हैं. यूएई, हॉन्ग कॉन्ग और ओमान नई टीमें हैं. जबकि पिछले टूर्नामेंट का हिस्सा रही नेपाल इस बार बाहर है.

Share:

  • ED की 273 करोड़ के बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई, दिल्ली और भोपाल में मारा छापा..

    Wed Sep 10 , 2025
    नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate – ED) ने 273 करोड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले (Rs 273 crore Bank Loan fraud case) के तहत मंगलवार को दिल्ली और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में छापेमारी की। एक कंपनी और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ 273 करोड़ रुपये के कथित बैंक लोन धोखाधड़ी मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved