मुंबई। बॉलीबुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी फिल्म बागी 4 (Baagee 4) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक्टर रॉनी के किरदार से धूम मचा रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) विलेन के किरदार में हैं और सोनम बाजवा, हरनाज संधू ने लीड हीरोइन की भूमिका निभाई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। लेकिन अगर एक्टर्स की फीस की बात करें तो पटाइगरश्रॉफ ने मोटी रकम वसूली है। वहीं संजय दत्त को उनकी विलेनगिरी के लिए कम पैसे दिए गए हैं।
बागी 4 का बजट
बागी 4 की कमाई की बात करें तो फिल्म ने सधी हुई शुरुआत की थी। लेकिन वीकेंड का फायदा नहीं मिला। वीकडेज शुरू होते ही फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने 80 करोड़ के बजट के साथ बनाया है। साउथ के डायरेक्टर ए हर्षा ने डायरेक्शन की कमाल संभाली थी। डायरेक्शन और एक्शन सीन को पसंद किया जा रहा है। उम्मीद है आने वाले दिनों में ये फिल्म अच्छी कमाई भी करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved