img-fluid

अब फ्रांस में सरकार के खिलाफ बड़ा प्रोटेस्ट, सड़कों पर आगजनी और तोडफ़ोड़

September 10, 2025

नई दिल्ली. नेपाल (Nepal) के बाद अब फ्रांस (France) की सड़कों पर सरकार (government ) के खिलाफ लोगों की गुस्सा दिख रहा है. जनता सड़क पर है और लोग इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. राजधानी पेरिस (paris) में आगजनी हो रही है और लोग पुलिस पर पथराव कर रहे हैं.

फ्रांस के लोग राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि मैंक्रों सरकार ने लोगों के जीवनस्तर को सुधारने के लिए कोई काम नहीं किया और उनका वित्तीय प्रबंधन काफी खराब रहा है.


इन प्रदर्शनों की शुरुआत सोशल मीडिया पर ‘Block Everything’ के आह्वान से हुई और लोग अब संगठित होकर विरोध-प्रदर्शन को उतर आए हैं.

हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन फिलहाल उन पर काबू नहीं पाया जा सकता है.

प्रदर्शनकारी पूरे फ्रांस में प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने ट्रैफिक को पूरी तरह रोक दिया है. कूड़ेदानों को जलाए जा रहे हैं और जगह-जगह पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प हो रही है. प्रदर्शनकारी हर गतिविधि पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि देश भर में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है ताकि जल्द से जल्द सभी अवरोधों को हटाया जा सके. बताया जा रहा है कि दर्जनों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है.

समाचार एजेंसी के मुताबिक, फ्रांस के गृह मंत्री ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के शुरुआती चरण में लगभग 200 गिरफ्तारियों की घोषणा की है.

Share:

  • तरक्की के झंडे गाड़ने को तैयार है भारत, अमेरिकी कंपनी ने लगाया ठप्पा

    Wed Sep 10 , 2025
    डेस्क: भारत (India) की अर्थव्यवस्था (Economy) ने नए वित्त वर्ष (Financial Year) 2026 की शुरुआत दमदार तरीके से की है. अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी (International Rating Agency) फिच रेटिंग्स ने देश की आर्थिक विकास दर (Growth Rate) का अनुमान अब पहले से बेहतर कर दिया है. पहले जहां ग्रोथ 6.5% रहने की उम्मीद थी, अब इसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved