
शिमला । आपदाग्रस्त हिमाचल प्रदेश के लिए (To disaster-hit Himachal Pradesh) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भेजी राहत सामग्री (Yogi Government of Uttar Pradesh sent Relief Material) । जिला कांगड़ा के नूरपुर के कंडवाल में यूपी सरकार की ओर से 37 ट्रकों में भारी मात्रा में राहत सामग्री पहुंची। इनमें से 26 ट्रक पहुंच चुके हैं, जबकि बाकी रास्ते में हैं।
इस सामग्री को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, भाजपा नेता संजय गुलेरिया और पूर्व विधायक रीता धीमान समेत कई नेताओं ने रिसीव किया।जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा ने प्रदेश की हालत खराब कर दी है, लेकिन योगी सरकार की मदद हिमाचल हमेशा याद रखेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1,500 करोड़ रुपए की राहत राशि का ऐलान किया, जो अब तक का सबसे बड़ा सहयोग है।
यूपी से आए मंत्री जसवंत सिंह सैनी खुद ट्रकों के साथ मौजूद रहे। उनके साथ रेडक्रॉस शाखा के देवेंद्र कुमार, नीरज महेश्वरी और दीपक भी राहत सामग्री लेकर आए। यूपी के मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि हिमाचल की आपदा बेहद दुखद है। सरकार ने संकट की इस घड़ी में पीड़ितों की मदद के लिए 37 ट्रक भेजे हैं, जिनमें जरूरी सामान हैं। जरूरत पड़ने पर और सहायता दी जाएगी।
यूपी सरकार पहले ही मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपए दे चुकी है। अब भेजी गई 28 तरह की राहत सामग्री में दैनिक उपयोग की चीजें शामिल हैं, जो चंबा समेत प्रभावित इलाकों में बांटी जाएंगी। इस आपदा में हिमाचल के कई जिले तबाह हो गए हैं और हजारों परिवार बेघर हुए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने भी यूपी सरकार के सहयोग को सराहा और कहा कि यह आपदा प्रभावितों के लिए बड़ी राहत है। हिमाचल इस मदद को हमेशा याद रखेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved