मुंबई। इन दिनों शो राइज एंड फॉल काफी चर्चा में है। कई सेलेब्स इस शो में पार्टिसिपेट (Participate) करने गए हैं जिसमें आदित्य नारायण (Aditya Narayan) भी शामिल हैं। शो किसी कंटेस्टेंट के शॉकिंग स्टेटमेंट तो कुछ लड़ाई को लेकर काफी सुर्खियों में होता जा रहा है। अब हाल के एक एपिसोड में आदित्य नारायण नेपोटिज्म को लेकर बात कर रहे हैं। आदित्य बोलते हैं कि उन्होंने अपनी मेहनत की है।
क्या बोले आदित्य नारायण
दरअसल, भोजपुरी स्टार पवन सिंह जो कंटेस्टेंट हैं इस शो के वह बोलते हैं कि जब आपके पिता सुपरस्टार हों तो इसके भी कुछ दिक्कतें होती हैं या प्रेशर होता है। इस पर आदित्य बोलते हैं, देखिए ये नेपोटिज्म सबके साथ नहीं चलता है। उसके भी लेवल होते हैं। हमने भी अपनी मेहनत की है, कर रहे हैं और करेंगे। हमारा पहला गाना जो फटा था, राम जी की चाल देखो, रामलीला फिल्म से। वो बहुत चला था और अभी तो ऐसा लगता है कि शुरू हुआ है।
आदित्य आगे पेंटहाउस के कंटेस्टेंट्स के बीच यूनिटी को लेकर बात करते हैं। वह बोलते हैं, मेरे हिसाब से सब गलत जा रहे हैं अरबाज समेत या मैं, धनश्री सभी और आज नॉमिनेशन के दौरान सब साफ दिख रहा है। कई मुद्दों को सुलझाना है और इसके लिए हमें बैठकर बात करनी होगी ताकि हमारी यूनिटी बनी रहे।
राइज एंड फॉल शो
शो राइज एंड फॉल की बात करें तो इसमें सोसाइटी के 2 हिस्सों के बारे में बताया जाएगा। एक ग्रुप में वर्कर्स होंगे तो एक में वीआईपी। वीआईपी, वर्कर्स को कंट्रोल करते हैं। शो में पवन सिंह और आदित्य नारायण अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते रहते हैं। शो अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved