
नई दिल्ली। दिल्ली से नेपाल (Delhi to Nepal) की राजधानी काठमांडू (Kathmandu) जा रहे स्पाइसजेट (SpiceJet) के एक विमान में आग लगने की सूचना के बाद उसे वापस लौटना पड़ा। बताया गया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर टैक्सी करते समय विमान के टेलपाइप में आग लग गई थी, इसकी सूचना एक अन्य विमान के पायलट ने दी थी।
पीटीआई समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइन की तरफ से इसको लेकर एक बयान जारी किया गया, जिसमें बताया कि 11 सितंबर, 2025 को दिल्ली से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाला स्पाइसजेट का एक विमान वापस लौट आया क्योंकि जमीन पर मौजूद एक अन्य विमान ने संदिग्ध टेलपाइप में आग लगने की सूचना दी थी। कॉकपिट में कोई चेतावनी या संकेत नहीं देखा गया था, लेकिन पायलटों ने एहतियाती सुरक्षा उपाय के रूप में वापस लौटने का फैसला किया। जांच के बाद विमान में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं पायी गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved