img-fluid

Ind vs Pak मैच पर हरभजन सिंह बोले- मैदान पर आमने-सामने होने से पहले रिश्तों में सुधार जरूरी

September 12, 2025

मुंबई। पूर्व भारतीय स्पिनर (Former Indian spinner) हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इंडिया वर्सेस पाकिस्तान (India vs Pakistan ) एशिया कप 2025 मैच (Asia Cup 2025 Match) से पहले बड़ा बयान दिया है। हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने गुरुवार को कहा कि क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होने से पहले भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच रिश्तों में सुधार जरूरी है। 14 सितंबर को दुबई में ये मैच होना है। पारंपरिक प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार दुबई में आमने-सामने होंगे। इस साल की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों के मारे जाने के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था।


हरभजन ने मुंबई में सोसाइटी मैगजीन के एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान मैच हमेशा सुर्खियों में रहता है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी ने कहा कि क्रिकेट और व्यापार नहीं होना चाहिए। हम लीजेंड्स (विश्व चैंपियनशिप) खेल रहे थे, हमने (पाकिस्तान के खिलाफ) वो मैच नहीं खेला।’’ पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने एक नीति बनाई जिसके तहत देश पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय खेल संबंध नहीं रखेगा, जबकि बहुपक्षीय प्रतियोगिताओं में अपने पड़ोसियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा।

हालांकि, हरभजन सिंह ने कहा है कि वह व्यक्तिगत रूप से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट और व्यापार का समर्थन नहीं करते, लेकिन इस मामले में भारत सरकार के रुख का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी की अपनी सोच और समझ होती है, लेकिन मुझे लगता है कि जब तक दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर नहीं हो जाते, तब तक क्रिकेट और व्यापार भी नहीं होने चाहिए, लेकिन यह मेरी सोच है। अगर सरकार कहती है कि मैच हो सकता है तो होना चाहिए, लेकिन दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर होने चाहिए।’’

कई पूर्व क्रिकेटर ये बात कह चुके हैं कि पाकिस्तान के साथ मैच नहीं होना चाहिए। हालांकि, बीसीसीआई और भारत सरकार का रुख साफ है कि वे आईसीसी और एसीसी इवेंट में इस पर रोक नहीं लगा सकते। ऐसा करने से बीसीसीआई पर प्रतिबंध लग सकता है। यही कारण है कि वे पाकिस्तान का पूरी तरह बॉयकॉट करने से बच रहे हैं।

Share:

  • पाकिस्तानी एजेंट ने ही 9/11 के मास्टरमाइंड तक पहुंचाया, CIA ने KSM को दी रूह कंपा देने वाली सजा

    Fri Sep 12 , 2025
    इस्‍लामाबाद। 11 सितंबर 2001 को 19 आतंकियों ने चार विमानों का अपहरण (Hijacking of planes) कर अमेरिका (US) को हिला दिया। दो विमान न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर से टकराए। तीसरा पेंटागन से और चौथा विमान पेंसिलवेनिया के एक खेत में गिरा। इस घटना में करीब 3,000 निर्दोष लोगों की मौत हुई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved