img-fluid

सुशीला कार्की को नेपाल का PM बनाना चाहते है Gen Z, इतनी संपत्ति की हैं मालकिन

September 12, 2025

डेस्क: केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) के इस्तीफे (Resignation) के बाद अब नेपाल (Nepal) में 74 वर्षीय पूर्व न्यायाधीश सुशीला कार्की (Sushila Karki) को अंतरिम पीएम (Interim PM) बनाने को लेकर आम सहमति बन गई है. जेन जेड जनरेशन (Gen Z Generation) के लोगों में उनकी काफी पॉपुलैटरी भी जिसका उनको फायदा मिला है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने वाली सुशीला कार्की की नेटवर्थ कितनी है उनकी सालाना कमाई कितनी है.

नेपाल की ओली सरकार ने बीते हफ्ते रजिस्ट्रेशन समय पर रजिस्ट्रेशन न कराने के चलते देश में 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया था, जिसके बाद देश के जेन जेड जनरेशन वाले लोगों ने बवाल काट दिया. प्रदर्शन उग्र हो गया लोगों ने सड़क से लेकर संसद तक को घेर लिया. मंत्री, अधिकारियों को दौड़कर लोगों ने सड़कों पर पीटा. आखिर में केपी शर्मा ओली पर इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा. अब नेपाल में सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री बनाने पर आम सहमति बनी है. वह पीएम पद की शपथ लेकर आगे देश में चुनाव कराने की जिम्मेदारी होगी.


नेपाल के लोक सेवकों की तरह, कार्की की कुल संपत्ति का विवरण अभी भी अस्पष्ट है. उनके पूरे करियर के दौरान, न्यायिक वेतन मुख्य न्यायाधीश के रूप में लगभग 1,00,000 नेपाली रुपये प्रति माह काफी हद तक रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 50-100 मिलियन नेपाली रुपये यानी भारतीय रुपये में 3 करोड़ से लेकर 6 करोड़ रुपये के बीच में है.

सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस थीं. उनका जन्म नेपाल के एक गांव में हुआ, जहां उनके पिता खेती करते थे. उन्होंने महेंद्र मोरंग कैंपस से बीए और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में एमए किया. कुछ समय टीचिंग करने के बाद, 1980 में उन्होंने लॉ की पढ़ाई शुरू की. वकालत में आने के बाद सुशीला ने मानवाधिकार के केस लड़े. साल 2009 में उन्हें नेपाल सुप्रीम कोर्ट में एडहॉक जज बनाया गया फिर वहीं पर वह 2010 में परमानेंट जज बनीं. 2016 में वो चीफ जस्टिस बनीं, लेकिन 2017 में उनके खिलाफ महाभियोग लाकर उन्हें हटा दिया गया.

Share:

  • दिल्ली के बाद अब बॉम्बे हाईकोर्ट को मिली बम की धमकी, परिसर खाली कराया

    Fri Sep 12 , 2025
    मुंबई. दिल्ली (Delhi) के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) को बम (bomb threat) से उड़ाने की धमकी मिली है। मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच रहा है। फिलहाल पूरे परिसर को खाली कराया जा रहा है। पुलिस चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही है। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में बम की धमकी मिलने से वकीलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved