img-fluid

दिल्ली के बाद अब बॉम्बे हाईकोर्ट को मिली बम की धमकी, परिसर खाली कराया

September 12, 2025

मुंबई. दिल्ली (Delhi) के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) को बम (bomb threat) से उड़ाने की धमकी मिली है। मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच रहा है। फिलहाल पूरे परिसर को खाली कराया जा रहा है। पुलिस चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही है। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में बम की धमकी मिलने से वकीलों और न्यायाधीशों दोनों में ही दहशत फैल गई। न्यायाधीश अचानक उठकर खड़े हो गए। यह अफरा-तफरी एक ईमेल के बाद हुई, जिसके जरिए न्यायालय प्रशासन को उच्च न्यायालय पर हमले की धमकी मिली। इसके बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू किया। सूत्रों के मुताबिक, यह ईमेल महापंजीयक को सुबह लगभग 8.39 बजे मिला और कुछ न्यायाधीशों को इसकी सूचना दी गई।


दिल्ली हाईकोर्ट में क्या हुआ?
बम निरोधक दस्ता भी उच्च न्यायालय परिसर में: दिल्ली हाईकोर्ट में जब न्यायाधीश कार्यवाही कर रहे थे, तभी उनके न्यायालय कर्मचारी आए और उन्हें बम की धमकी वाले ईमेल के बारे में बताया, जिसके बाद वे अदालत कक्षों से बाहर निकल गए। कुछ न्यायाधीश सुबह लगभग 11.35 बजे उठना शुरू हुए, जबकि अन्य दोपहर 12 बजे तक अपनी-अपनी अदालतें चलाते रहे। एक बम निरोधक दस्ता भी उच्च न्यायालय परिसर में पहुंचा। परिसर सुरक्षा बढ़ा दी गई और अदालत परिसर में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकलने को कहा गया।

वकीलों, अदालत कर्मचारियों और क्लर्कों को बाहर निकाला गया: पुलिस ने बताया कि सुबह एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें अदालत परिसर में बम होने का दावा करने वाले एक ईमेल के बारे में बताया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम तलाशी अभियान चला रहे हैं। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड के साथ अग्निशमन अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।’ कई वकीलों, अदालत कर्मचारियों और क्लर्कों ने बताया कि उन्हें परिसर खाली करने के लिए कहा गया है।
अदालत परिसर में तीन बम रखे जाने का दावा: सूत्रों के मुताबिक, ईमेल में कहा गया था कि दिल्ली उच्च न्यायालय में आज होने वाला विस्फोट पिछले झांसों के संदेह को दूर कर देगा और न्यायाधीशों के कक्ष दोपहर की इस्लामी नमाज के तुरंत बाद फट जाएंगे। ईमेल में कहा गया था कि न्यायाधीशों के कमरों और अदालत परिसर में तीन बम रखे गए हैं और सभी को दोपहर 2 बजे तक अदालत परिसर खाली कर देना चाहिए।

Share:

  • 'पति नपुंसक, ससुर ने मेरा शोषण किया', महिला ने रिटायर्ड पुलिस अधिकारी पर लगाए आरोप

    Fri Sep 12 , 2025
    मुंबई। पुणे (Pune) में एक महिला (Woman) ने अपने ससुर (Father-in-Law) पर शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसका पति (Husband) नपुंसक (Impotent) है और उसके ससुर ने बच्चे (Child) के लिए उसका उत्पीड़न किया और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। आरोपी सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त (Retired Assistant […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved