
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष एवं सपा सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शुक्रवार को नए अवतार में दिखाई दिए। सपा सांसद अखिलेश यादव लखनऊ (Lucknow) में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करने से पहले लाल रंग की सिख पगड़ी में नजर आए। इस दौरान सपा सांसद ने एक बार फिर वोट चोरी (Vote Theft) का मुद्दा उठाया।
अखिलेश यादव ने कहा, ‘अगर वोट की डकैती चलती रहेगी तो हो सकता है कि देश की जनता आसपास के देशों की तरह सड़कों पर पर दिखाई देगी। हमें उम्मीद है की चुनाव आयोग ईमानदारी से काम करेगा, चुनाव आयोग बीजेपी का जुगाड़ आयोग नहीं बनेगा।’
सपा सांसद ने कहा, ‘बेबी रानी मौर्या को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लाया गया था। अब जानकर उनका अपमान कराया जा रहा है, अपमान वो करा रहे हैं जो सीएम हैं।’
यूपी में स्वास्थ्य सुविधा पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो डांट खा कर काम करता हो, जिनकी खुद गाड़ी छीन गई हो, उन डिप्टी सीएम से क्या उम्मीद करते हो?
अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तक कुछ लोग सीएम के घर के बाहर जहर खा रहे थे। अब हमारी पार्टी दफ्तर के बाहर भी आत्मदाह होने लगा। यूपी में आत्मदाह का रिकार्ड बन रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved