
डेस्क। इंग्लैंड (England) के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में भारत (India) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार बैटिंग की थी। उस सीरीज में जो रूट ने 500 से अधिक रन बनाए थे। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने रूट को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें जो रूट ने अबतक 39 टेस्ट शतक लगा दिए हैं लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अबतक एक भी टेस्ट शतक नहीं जड़ा है।
हेडन ने क्रिकेट शो ऑल ओवर बार द क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने अगर शतक नहीं लगाया तो वो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बिना कपड़ों के घूमेंगे। साथ ही में उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार रूट ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी शतक के सूखे को जरूर खत्म करेंगे। एशेज सीरीज 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी और इस बार पूरे पांच टेस्ट खेले जाएंगे।
हेडन की यह शर्त सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद असली मजा तब आया जब उनकी बेटी और स्पोर्ट्स प्रजेंटर ग्रेस हेडन ने शो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिएक्ट किया। उन्होंने मजाकिया लहजे में रूट से गुहार लगाई, प्लीज जो रूट एक सौ बना दो वरना पापा की नंगे घूमने वाली कसम हमें ही शर्मिंदा कर देगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved