img-fluid

एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग, गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली जिम्मेदारी, प्रेमानंद महाराज से जुड़ा है मामला!

September 12, 2025

बरेली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (bollywood actress disha patani) के बरेली स्थित घर पर फायरिंग हुई है, जिसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार (Rohit Godara and Goldie Brar) गिरोह ने ली है. फिलहाल बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में कोई भी घायल नहीं हुआ है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में गिरोह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. सोशल मीडिया पर पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गिरोह ली है. एक वायरल पोस्ट में आरोप लगाते हुए लिखा गया है कि ये फायरिंग संत प्रेमानंद महाराज के प्रति “अनादर” के जवाब में किया गया था. पोस्ट में लिखा है, मैं वीरेंद्र चरण, महेंद्र सरन (डेलाना). भाइयों, आज खुशबू पटानी, दिशा पटानी के घर (विला नंबर 40, सिविल लाइंस, बरेली, उत्तर प्रदेश) पर जो फायरिंग हुई, वो हमने करवाई है.


उन्होंने हमारे पूज्य संतों (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया है. उन्होंने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की है. हमारे देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये तो बस एक ट्रेलर था. अगली बार अगर उन्होंने या किसी और ने हमारे धर्म का अनादर किया, तो उनके घर में कोई भी ज़िंदा नहीं बचेगा. यह संदेश सिर्फ़ उनके लिए ही नहीं, बल्कि फ़िल्म जगत के सभी कलाकारों और उनसे जुड़े लोगों के लिए भी है.

पोस्ट में आगे लिखा गया है कि भविष्य में जो भी हमारे धर्म और संतों के ख़िलाफ़ ऐसा अपमानजनक कृत्य करेगा, उसे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए. अपने धर्म की रक्षा के लिए हम किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. हम कभी पीछे नहीं हटेंगे. हमारे लिए हमारा धर्म और समाज एक हैं, और इनकी रक्षा हमारा पहला कर्तव्य है.

फिलहाल एक्ट्रेस की घर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. ये फायरिंग देर रात हुई, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. घर के बाहर से कई खाली खोखे बरामद किए गए, एसएसपी ने बताया कि जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही गोल्डी बरार और उसके नेटवर्क को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Share:

  • 5 वर्ष की बालिका के साथ दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को 20 साल का सश्रम कारावास

    Fri Sep 12 , 2025
    इंदौर। प्रभारी उपनिदेशक अभियोजन राजेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि न्यारयालय सविता जडिया द्वितीय अपर सत्र न्यांयाधीश एवं विशेष न्याियालय (पॉक्सोन अधिनियम) ने थाना बाणगंगा के विशेष प्रकरण क्रमांक 147/2024 में निर्णय पारित करते हुए आरोपी विष्णु तिवारी, उम्र 60 वर्ष निवास इंदौर को धारा 376(एबी), भा.द.स. एवं 5(एम)/6 एवं 3/4 पॉक्सोय अधिनियम में आरोपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved