img-fluid

BJP प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की तबीयत बिगड़ी, चक्कर खाकर गिरे

September 13, 2025

बैतूल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले (Betul district) के आठनेर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वे चक्कर खाकर गिर पड़े। उनको तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। शनिवार सुबह से ही आठनेर नगर में BJP कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों में उत्साह का माहौल था। जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए।

गुनखेड़ और मांडवी जोड़ में हुआ स्वागत बेहद खास रहा। मुख्य कार्यक्रम बस स्टैंड पर हुआ, जहां फूलों की बारिश, आतिशबाजी और DJ की धुन के बीच खंडेलवाल का जोरदार स्वागत किया गया। इसी बीच भीड़ और गर्मी के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें चक्कर आ गए।


हंगामे के बीच तुरंत उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार थकान, भीड़ और गर्मी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। स्वास्थ्य स्थिर होने के बाद हेमंत खंडेलवाल ने पुनः कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा जताई।

उन्होंने अंबा देवी मंदिर और राम मंदिर में दर्शन किए और बाद में विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रमों में भी भाग लिया। बीएमओ आठनेर डॉ. सचिन आहतकर ने बताया आठनेर दौरे के दौरान प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को अचानक चक्कर आए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कर प्राथमिक इलाज दिया गया। अब उनकी स्थिति पूरी तरह स्थिर है और आराम करने की सलाह दी गई है।

Share:

  • इस बार बिहार में निश्चित तौर पर बदलाव होगा - राजद नेता तेजस्वी यादव

    Sat Sep 13 , 2025
    पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejaswi Yadav) ने कहा कि इस बार बिहार में (This time in Bihar) निश्चित तौर पर बदलाव होगा (There will definitely be Change) । उन्होंने 16 सितंबर से शुरू होने वाली बिहार अधिकार यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही उन्होंने भाजपा नेताओं के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved