img-fluid

सड़कों पर उतरी शिवसेना, AAP ने फूंका पुतला… देशभर में भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध

September 14, 2025

नई दिल्ली: एशिया कप (Asia Cup) 2025 में आज भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच मैच (Match) होने वाला है. इस मैच को लेकर पूरे देश में विरोध देखने को मिल रहा है. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले और 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका है, जब दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच होने जा रहा है. तमाम राजनीतिक दल (Political Parties) इस मैच के विरोध में उतर आए हैं. मैच का प्रसारण को रोकने के लिए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की पार्टी शिवसेना सड़को पर उतर गई है.

शिवसेना (UBT) आज मुम्बई सहित महाराष्ट्र में इस मुद्दों पर आंदोलन कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिलाएं सिंदूर भेज रही हैं. इसके साथ ही शिवसेना बीसीसीआई को चंदा जमा करके पैसे भेजने के लिए 2 अलग अलग संदूक लेकर सड़कों पर घूम रही है. शिवसेना यूबीटी ने अश्विनी वैष्णव सूचना प्रसारण मंत्री को पत्र लिखकर आज के मैच के प्रसारण को रोकने की मांग की है. शिवसेना का कहना है कि खून बहाने वाले पाकिस्तान से अगर व्यापार नहीं तो खेल क्यों? खून और खेल साथ क्यों? मुंबई में मैच के विरोध में क्रिकेट प्रेमियों ने टीवी तोड़ दी है. यहां एक साथ 5 टीवी तोड़ी हैं. लोगों ने कहा कि आज का मैच ही हम नहीं देखेंगे. बाकी जो टीवी पर देखेंगे उन्हें भी कहेंगे मैच न देखे.

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सभी से मेरा सवाल है कि क्या आपके पास पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलने से इनकार करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या तुम्हारी बेटी मारी जाती तब भी क्रिकेट खेलते? 26 नागरिकों की कीमत जरूरी या क्रिकेट का पैसा?


इंडिया पाकिस्तान मैच को लेकर देशभर में विरोध देखने को मिल रहा है. हर कोई इस मैच को रद्द कराने की मांग कर रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #BoycottINDvPAK ट्रेंड कर रहा है. इसके साथ ही #PahalgamTerroristAttack भी ट्रेंड कर रहा है. लोगों का कहना है कि उन लोगों के साथ मैच नहीं होना चाहिए, जिन्होंने हमारे अपनो को मारा है.

भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ (IFTDA) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने मैच पर अपना विरोध जताया है. उन्होंने इसे देश के लिए काला दिन बताया और आयोजकों पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हम इतने असंवेदनशील नहीं हो सकते हैं. हमारे क्रिकेटरों को इतनी शर्म आनी चाहिए.

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा, “भारत हमेशा जीता है और भारत हमेशा जीतेगा. पहलगाम में जिस तरह से निर्दोष लोग मारे गए, उसका बदला हमारे प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए पाकिस्तान से लिया. कुछ लोग मैच का विरोध कर रहे हैं, लेकिन विश्व हिंदू रक्षा परिषद का मानना है कि अगर हम नहीं खेलेंगे तो दुनिया को कैसे पता चलेगा कि भारत में पाकिस्तान को एक ही बार में हराने की क्षमता है.. हम अपने भारतीय क्रिकेटरों के साथ खड़े हैं…”

दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का पुतला फूंका है. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में अपने पतियों को खोने वाली हमारी महिलाओं का यह घोर अपमान है, फिर भी हमारा केंद्रीय नेतृत्व भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच आयोजित करने जा रहा है.

Share:

  • इंदौर के युवा ने तैयार किया है समझौता पत्र, प्रधानमंत्री को देंगे भेंट

    Sun Sep 14 , 2025
    1035 पीतल पृष्ठों पर छपा भारत-यूनाइटेड किंगडम का आर्थिक और व्यापार समझौता इंदौर। भारत (India) और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच हुए समझौते को लेकर इंदौर (Indore) के एक युवा ने समझौता (agreement letter) पत्र तैयार किया है। इसे पीतल के पृष्ठों पर तैयार किया गया है। इसे प्रधानमंत्री (Prime Minister) के जन्मदिन पर भेंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved