img-fluid

टेक्सास में शरिया कानून पर प्रतिबंध, गवर्नर बोले- किसी को भी ऐसे बेवकूफों से डरने की जरूरत नहीं

September 14, 2025

वॉशिंगटन। टेक्सास (Texas) के गवर्नर ग्रेग एबॉट (Governor Greg Abbott) ने कहा है कि उनके राज्य (State) में इस्लामी शरिया कानून (Islamic Sharia law) का लागू करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही उन्होंने राज्य के निवासियों से व्यवसायों या व्यक्तियों पर शरिया कानून थोपने की किसी भी कोशिश की शिकायत करने की भी अपील की है। एबॉट की यह टिप्पणी ह्यूस्टन से एक वायरल वीडियो के बाद आई है, जिसमें एक मुस्लिम मौलवी लाउडस्पीकर से दुकानदारों से शराब, सूअर का मांस या लॉटरी टिकट न बेचने का आग्रह कर रहा है।


गवर्नर ने इस घटना को उत्पीड़न बताया और कहा कि टेक्सास, सार्वजनिक जीवन में धार्मिक नियमों को लागू करने की कोशिशों को बर्दाश्त नहीं करेगा। एबॉट ने मंगलवार को एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा, ‘मैंने टेक्सास में शरिया कानून और शरिया परिसरों पर प्रतिबंध लगाने वाले कानूनों पर हस्ताक्षर किए हैं। किसी भी व्यवसाय और किसी भी व्यक्ति को ऐसे मूर्खों से नहीं डरना चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर कोई व्यक्ति, शरिया कानून लोगों पर थोपने का प्रयास करता है, तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस विभाग को दी जानी चाहिए।’

Share:

  • 'बॉयकॉट' बहस से हिला ड्रेसिंग रूम, महामुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ी बेचैन? गंभीर ने इस तरह समझाया

    Sun Sep 14 , 2025
    दुबई। भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच एशिया कप (Asia Cup) 2025 का महामुकाबला जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सोशल मीडिया पर इस मैच (Match) को ‘बॉयकॉट’ (Boycott) करने की मांग भी तेज होती जा रही है। रविवार को भी ‘बॉयकॉट IND vs PAK’ ट्रेंड करता रहा। हालांकि, एक रिपोर्ट में दावा किया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved