img-fluid

हरिद्वार से लौट रहे 7 लोगों की मौत, अचानक अनियंत्रित होकर पलटी कार

September 14, 2025

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. हादसा जयपुर वाटिका रिंग रोड (Jaipur Vatika Ring Road) पर हुआ. कार सवार सभी लोग हरिद्वार से लौट रहे थे, अचानक अनियंत्रित होकर कार पलटने से हादसे का शिकार हो गए. सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया गया.

जानकारी के मुताबिक, हादसा जयपुर वाटिका रिंग रोड पर हुआ. अचनाक कार अनियंत्रित होकर पलटने से कार सवार हादसे का शिकार हो गए. कार में दो बच्चे, दो महिलाओं समेत सात लोग सवार थे. इस हादसे में मौके पर ही 3 पुरुष 2 महिला 2 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हुईं है. कार सवार अपने परिजन की अस्थियां विसर्जित करके हरिद्वार से लौट रहे थे.


जयपुर वाटिका रिंग रोड पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी मृतकों को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस पूरे हादसे की जांच में जुटी है.

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जयपुर वाटिका रिंग रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया था. इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है. सभी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. कार सवार हरिद्वार से लौट रहे थे.

चाकसू ACP सुरेन्द्र सिंह और शिवदासपुरा थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी ने जानकारी दी कि मृतकों में 3 पुरुष, दो महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. मृतकों में रामराज वैष्णव, पत्नी मधु और बेटा रूद्र तथा रिश्तेदार कालूराम, उसकी पत्नी सीमा व बेटा रोहित व गजराज नाम के लोग शामिल हैं. मृतक फुलियावास केकड़ी और जयपुर के वाटिका के निवासी बताए जा रहें हैं.

Share:

  • नेपाल में प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वालों को 'शहीद' का दिया दर्जा और उनके आश्रितों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा - प्रधानमंत्री सुशीला कार्की

    Sun Sep 14 , 2025
    काठमांडू । प्रधानमंत्री सुशीला कार्की (Prime Minister Sushila Karki) ने घोषणा की कि नेपाल में प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वालों को (Those who lost their lives during protests in Nepal) ‘शहीद’ का दिया दर्जा और उनके आश्रितों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा (Status of ‘Martyr’ and their dependents will be given Rs. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved